शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉ.प्रतीक उमरे द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम माध्यमिक पाठशाला पोटिया में आयोजित किया गया
शिक्षक दिवस के अवसर पर सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे द्वारा शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम माध्यमिक पाठशाला पोटिया में आयोजित किया गया।सेन समाज के सदस्यों द्वारा सभी शिक्षकगणों का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि भगवान से भी बड़ा दर्जा गुरु को दिया गया है।गुरु के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है।एक तरह माता पिता हमें संस्कार देते हैं तो दूसरी तरफ गुरु हमें ज्ञान देता है।गुरु का ज्ञान और शिक्षा ही जीवन का आधार है।शिक्षक हमारे जीवन में उस सूर्य के समान हैं जिसके ज्ञान रूपी प्रकाश से हम अपने जीवन को हमेशा प्रकाशित कर सकते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों का कर्तव्य बनता है कि वे अपने अध्यापकों का एक दिन के लिए नहीं अपितु जीवन भर सम्मान करें क्योंकि गुरु के द्वारा ही उसने जीवन में सफलता को प्राप्त किया है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करना तथा उन्हें सम्मान देना है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चार्टेड अकाउंटेंट मनीष श्रीवास,उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज,शशांक उमरे,लवकुश देशमुख एवं सेन समाज के अन्य सदस्यगण व पाठशाला के शिक्षकगण उपस्थित थे।