महिलाओं ने किया देवलाल ठाकुर का समर्थन
घरों में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना व हर घर जल योजना के लिए महिलाओं ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
डौंडीलोहारा:– डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी देवलाल ठाकुर का महिलाओ ने समर्थन कर विजय बनाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने बताया कि 2018 से सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार में महिलाए अपने आप को असुरक्षित और ठगा हुआ महसूस कर रही है। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के पास न ही उचित रोजगार है और न ही महिलाओ के विकास के लिए कार्य हो रहे है यह सब कांग्रेस की सरकार के वजह से हो रही है। भूपेश सरकार ने अपने वादे में कहा था कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी होगी लेकिन शराब बंदी न होकर भूपेश सरकार में घर-घर तक होम डिलीवरी के रूप में शराब बेचा जा रहा है। जिसके कारण कई घर तबा हो चुके हैं। महिलाओं ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के साथ छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर रही है और हम सबको खेल खिलाकर ठग रही है।महिलाओं ने आगे बताया की जब हम पहले खुले में शौच के लिए जाते थे, हमारे पास पक्का मकान नहीं हुआ करता था और पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं था तो इसके निवारण के लिए किसी सरकार ने सोचा तो वो भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिन्होने हमारे घरों में शौचालयो का निर्माण करवाया व पक्के मकान बनवाएं और पीने के लिए हर घर जल की व्यवस्था कीहैं ।महिलाओ ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया और कहा की छत्तीसगढ़ और देश में निश्चित भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनेगी।वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री व 9 साल से अधिक विधायक रहने के बाद भी अनिला भेड़िया के कार्यों से विधानसभा की महिलाओं में नाराजगी देखी जा रही है।