सन् 2018 में घटित कोकोओवन बैटरी गैस पाईप लाईन में घटित भीषण अग्निकांड दुर्घटना में 14 वीर कर्मवीरो ने अपनी जान गवाई थी, सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा उन्हे श्रृद्धांजलि दी गई
दिनांक 9 अक्टूबर , सन् 2018 में घटित कोकोओवन बैटरी गैस पाईप लाईन में घटित भीषण अग्निकांड दुर्घटना में भिलाई इस्पात संयंत्र के 14 वीर कर्मवीरो ने अपनी जान गवाई थी। उन समस्त वीर कर्मवीरो को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा एक कार्यक्रम आज दिनांक -09/10/2023 ,शाम 6.00 बजे, अर्जुन रथ, सिविक सेंटर, भिलाई में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में आफिसर्स एसोसिएशन, भिलाई के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव, परविंदर सिंह तथा सेफ्टी आर्टिस्ट ग्रुप के समस्त सदस्यों एवं संयंत्र कर्मी उपस्थित थे। इस अवसर बंछोर ने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी तथा सभी लोगों को सुरक्षित कार्यविधि अपनाने की सलाह दी। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं श्रमिक नेता संतोष कुमार पाराशर ने दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा उचित सुरक्षा व्यवस्था में ही कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट मौन रखा गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी प्रशांत क्षीरसागर, अंकुश देवांगन , जयप्रकाश नायर, विजय शर्मा,आर.एस.गोस्वामी, सारिका गोस्वामी, मोनिका वर्मा, डॉ मनिन्दर सिंह, प्रभुचरण जैना,पी.के.कौशिक, प्रवीण कालमेघे, बह्रानंद राव आदि उपस्थित थे।