राज्य शासन के योजना अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शाला कुआगोंदी में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक छात्रों के के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई

राज्य शासन के योजना अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शाला कुआगोंदी में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक छात्रों के के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई

राज्य शासन के योजना अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शाला कुआगोंदी में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक छात्रों के के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई

राज्य शासन के योजना अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शाला कुआगोंदी में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक छात्रों के के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई 


राज्य शासन के योजना अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान शासकीय प्राथमिक शाला , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला कुआगोंदी के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षकों के संयोजकत्व व कुशल नेतृत्व में प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक छात्रों के के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकाली गई । रैली के दौरान गली मोहल्लों में बुलंद नारों के गुंजायमान स्वर से लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने घर-घर से मिट्टी एकत्रित कर शाला में पौधा रोपण का शानदार आयोजन किया गया एवं सभी घरों एवं गलियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए एवं स्वच्छता से स्वास्थ्य धन का फायदों को गिनाते हुए प्रेरित किया गया । पर्यावरण एवं मिट्टी संरक्षण के संवर्धन का पूरजोर प्रयासों के साथ संदेश दिया गया। 

                  
इस कार्यक्रम में उच्च. माध्य. शाला के प्रभारी प्राचार्य  एस. खोबरागड़े के मार्गदर्शन में पूर्व माध्य. शाला के प्रभारी प्रधान पाठक  ए. पी. ठाकुर , प्राथ. शाला की प्रधान पाठक श्रीमती लेखिन साहू , श्रीमती मंजूलता श्रवण , श्रीमती शिल्पी रॉय , श्रीमती ऋतु बघेल‌ श्रीमती यू. जोशी , श्रीमती आर .बघेल , सुश्री आर. किशोर , बी .एल .कृपाल , श्री ओ. भूआर्य एवं अन्य शिक्षकों के साथ ग्राम के पंच श्रीमती ईश्वरी साहू एवं ग्राम के नागरिक उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3