धमकी देने और मनमानी करने,और नियम विरुद्ध प्रवेश देने वाले प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते–योगेश वर्मा
आंदोलन का राह पकड़ने पर मजबूर है,छात्र हित में कार्य करते रहेंगे
मेघू राणा साजा। महाविद्यालय में तालाबंदी के साथ प्रदर्शन। पूरा मामला कुछ इस प्रकार है की बीते कुछ दिनों पहले महाविद्यालय साजा की मूलभूत समस्याओं एवं प्रवेश प्रक्रिया में हुवे गड़बड़ी को लेकर छात्र संघ एन. एस. यू. आई. द्वारा प्राचार्य आई. पी. दिनकर को ज्ञापन सौंपा गया था पर कोई कार्यवाही नहीं जिसके पश्चात छात्र संगठन द्वारा उग्रांदोलन किया गया था जिसमे 5 दिन के जांच एव उचित कार्यवाही की बात कही गई थी परंतु अभी तक छात्रों की मुलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया
जिसके कारण आज महाविधालय में तालाबंदी एवम पुनःप्रदर्शन किया एन एस यू आई अध्यक्ष का कहना था कि जब तक प्रवेश प्रक्रिया की निष्पक्ष जांच नही होगी गेट का ताला नही खोला जाएगा। ताला बंद होने के कारण सभी शिक्षक एवं स्टाफ और 500 से अधिक विद्यार्थी महाविद्यालय बाहर ही खड़े रहे। अंत मे साजा नायाब तहसीलदार महोदय जी समझिस में उनके समक्ष ताला खोला गया। प्राचार्य दिनकर जी ने तत्काल समिति गठित कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी एवं अन्य मूलभूत समस्या को भी निराकरण की बात कही ।
इस अवसर पर एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष लिकेश साहू, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश साहू, महाविद्यालय अध्यक्ष योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष मनीष माली, सत्यम ठाकुर, जीवेश वर्मा, जितेंद्र प्रजापति, टिकेंद्र सोनकर, रवि वर्मा , ऋतु तिवारी, निशा वर्मा, अलीशा बी, ओगेश्वरी, रीना वर्मा, मोहित साहू,दीपांशु, भुवन, आत्मा आदि छात्र उपस्थित रहे।