दुर्ग में धूल का प्रदूषण लोगों की सेहत बिगाडऩे के स्तर पर है
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड के अध्यक्ष तन्मय कुमार से दुर्ग में बढ़ते प्रदूषण पर दुर्ग नगर निगम की गैरजिम्मेदाराना भूमिका पर कार्यवाही की मांग की है,पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने उन्हें बताया कि दुर्ग शहर में वायु प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है,बारिश समाप्त होने के बाद सड़कों पर धूल के गुबार उड़ना प्रारंभ हो गए हैं,इसके चलते सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है,इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ रहा है,सड़कों की खराब स्थिति को लेकर कई बार पहल करने के बाद भी निगम प्रशासन इसे लेकर बिल्कुल गंभीर नही है,सड़कों पर बने गड्ढे से तो लोग पहले ही परेशान हो रहे थे,अब उड़ती धूल का भी सामना करना पड़ रहा है,यातायात विभाग की निष्क्रियता के चलते भारी वाहन शहर के अंदर प्रवेश होने से सड़क जर्जर हो गई है,जिससे सड़क लगातार खराब होती जा रही है,शहर के बीच से लगातार भारी वाहनों के गुजरने से धूल उड़ने लगती है,शहर के सड़कों की स्थिति दयनीय हो चुकी है,बारिश का मौसम बीतने पर भी सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर निगम प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,बढ़ते प्रदूषण से लोगों की आंखों के साथ सेहत पर भी असर पड़ रहा है,दुर्ग में धूल का प्रदूषण लोगों की सेहत बिगाडऩे के स्तर पर है,जिसके लिए पूर्ण रूप से दुर्ग नगर निगम प्रशासन जिम्मेदार है।इसलिए निगम के गैरजिम्मेदाराना रवैये पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग किया है।