तिल्दा नेवरा: तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सगुनी में बीती रात भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन
तिल्दा नेवरा: तिल्दा के समीपस्थ ग्राम सगुनी में बीती रात भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद थी, उक्त कार्यक्रम में काफी दूर-दूर की टीम आई हुई थी, एकल व युगल, साथ ही सामूहिक नित्य के लिए भी रतनपुर जैसे दूर दराज इलाकों से प्रतिभागी पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सगुनी में लगातार कई वर्षों यह प्रतियोगिता चली आ रही है।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की, साथ ही मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल व छत्तीसगढ़ सरकार की भी प्रशंसा की। साथ ही दूर दर्ज से पहुंचे प्रतिभागीयो की भी तारीफ उनके द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में गांव के दाऊ सुरेंद्र कश्यप व जनपद सदस्य रतनचंद निषाद ने दीप प्रज्ज्वलित किया व उपसरपंच रजत कश्यप ने मंचसंचालन किया।
जज के रूप में अमर सिंह यादव, संजय वर्मा उपस्थित रहे , साथ ही शेखर वर्मा, पवन निषाद, गोविंद साहू ,टेकराम यादव ,ईश्वरी वर्मा, दुष्यंत वर्मा ,तुलसी साहू, नरेंद्र वर्मा बाबा साहू ,प्रीतम साहू, नारायण निषाद एवं भरी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।