तिल्दा नेवरा। आज मुख्यमंत्री शहरी पट्टा योजना अंतर्गत वर्ष 2016 से पूर्व काबिज लोगों को नगर पालिका में पट्टा वितरण किया गया जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद सहित अन्य लोग हुए उपस्थित।
वर्ष 2016 से पहले तक जिन भूस्वामी द्वारा मकान बनाकर 800 वर्ग फीट में निवास कर रहे हैं, उनको मुख्यमंत्री शहरी पट्टा योजना अंतर्गत पत्ता का वितरण किया जा रहा है, इसी क्रम में तिल्दा नेवरा नगर पालिका के 22 वार्डों में लगभग 550 लोगों को उक्त पट्टा का वितरण आज किया गया।
नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे लोगों को पट्टा वितरण किया गया, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया सहित कई पार्षद, एडरमैन अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रशंसा कर कांग्रेस सरकार को गांव गरीब और आम आदमी की सरकार करार दिया। उन्होंने कहा की 15 सालों तक भाजपा सत्ता में रही लेकिन गरीबों व आम नागरिकों के लिए किसी तरह का कोई उल्लेखनीय कार्य उनके द्वारा नहीं किया गया। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया उसके बाद से लगातार जनहितैसी ऐसी कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा किया जा रहा है। पट्टा वितरण से गरीबों को और अपने मकान में रह रहे लोगों को अब मालिकाना हक भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर कांग्रेस सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
उन्होंने पट्टा प्राप्त किया सभी हितग्राहियों को बधाई दी।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक जनक राम वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमिक्षा गुरु डहरिया ने भी संबोधित किया। मंच संचालन नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा द्वारा किया गया ।इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवा दास टंडन , आशा यादव, स्वेजा परवीन, लूकराम बघेल, दुर्गा पटेल, दुबे सहित पार्षद गण एडरमैन एवं नागरिक गण उपस्थित हुए।
वहीं एसडीएम प्रकाश टंडन सीएमओ अनीश ठाकुर , आर आई, पटवारी सहित राजस्व विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित हुए।