तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ राज्य मलखंभ के हुनरबाज पहुंचे सेमीफाइनल में सभी का जताया आभार आगे ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ राज्य मलखंभ के हुनरबाज पहुंचे सेमीफाइनल में सभी का जताया आभार आगे ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ राज्य मलखंभ के हुनरबाज पहुंचे सेमीफाइनल में सभी का जताया आभार आगे ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील

तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ राज्य मलखंभ के हुनरबाज पहुंचे सेमीफाइनल में सभी का जताया आभार आगे ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील


छत्तीसगढ़ राज्य के अबुझमाड़ क्षेत्र से आने वाले मलखंभ केटी हुनरबाजो का हुनर अब सिर्फ प्रदेश तक नहीं देश विदेश तक जान चुके हैं सोनी लीव चैनल पर गाट इंडिया टेलेंट के जरिए मलखंभ के हुनरबाजो ने सभी शो पर दर्शकों का दिल जीत लिया है और धीरे-धीरे एक के बाद एक दर्शकों का वोट से सेमीफाइनल तक पहुंच गया है जिसके लिए मलखंभ टीम ने दर्शकों का आभार जताया और ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की वहीं आपको बता दें कि अबुझमाड़ क्षेत्र छत्तीसगढ़ में ऐसे सघन दूर्गम जंगल क्षेत्र से आते हैं जहा लोग जाने के लिए सोचते हैं जीवन यापन भी बहुत ही कठिनाई भरा है, नक्सलियों का गढ़ माना जाता है ऐसे क्षेत्र से आने वाले इन बच्चों का मलखंभ का टैलेंट अब देश विदेश में दर्शकों को पसंद आ रहा है जिसके करतब देख बड़े बड़े स्टार भी अचंभित रह गए अब इस बार फाइनल में पहुंचने के लिए मलखंभ के हुनरबाजो ने जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने अपील किया है और वोट करने आभार व्यक्त किया है।



श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3