दल्ली राजहरा के पुराना बाजार से दल्ली माइंस के जर्ज रोड के निर्माण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

दल्ली राजहरा के पुराना बाजार से दल्ली माइंस के जर्ज रोड के निर्माण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

दल्ली राजहरा के पुराना बाजार से दल्ली माइंस के जर्ज रोड के निर्माण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान

दल्ली राजहरा के पुराना बाजार से दल्ली माइंस के जर्ज रोड के निर्माण के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान 


दल्ली राजहरा के शहीद वीर नारायण सिंह चौक से दल्ली यांत्रिकृति खदान जाने वाले रोड की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है l इस रोड की मरम्मत के लिए छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं छत्तीसगढ़ माइंस बेरोजगार संघ जनप्रतिनिधि ( वार्ड नंबर 10 11 12 14 15 16 17 एवं 18 ) के संयुक्त तत्वाधान में आठ वार्डो के निवासियों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया l 

 जिसमें कहा गया कि शहीद वीर नारायण चौक पुराना बाजर से लेकर दल्ली यंत्रीकृत खदान जाने वाली रोड लगभग डेढ़ किलोमीटर अत्यधिक खराब है l इस रोड से माइंस की गाड़ी जिसमें से लौह अयस्क परिवहन होता है l यहां से बीएसपी में काम करने वाले अधिकारी नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिकों का तीनों पाली में सुबह से रात तक आना-जाना रहता है l इसी रोड से स्कूल पढ़ने वाले बच्चे भी आना-जाना करते हैं तथा बालोद जिला का सबसे बड़ा अस्पताल शहीद अस्पताल इसी रोड के बीच में स्थित है l यहां पर राजहरा के आसपास के अलावा बालोद जिला धमतरी जिला नंदगांव जिला बस्तर एवं महाराष्ट्र के मरीज भी अपना गंभीर बीमारी के अलावा प्रसव के लिए भी आते हैं l सब्जी खरीदने वाले भी इसी रोड में आते हैं तथा शनिवार को मुख्य बाजार भी इसी रोड पर लगता है l 
रोड खराब होने के कारण समस्या बढ़ जाती है l सबसे ज्यादा तकलीफ बरसात के दिनों में होती है जब रोड में गड्ढे हो जाने से उसमें पानी भर जाता है l पानी भरने के कारण रोड गद्दा दिखाई नहीं पड़ता और मरीज तथा उनके परिजन भी कई बार गड्ढे में गिर जाते हैं l गर्मी के दिनों में भी आयरन ओर से भरे और खाली गाड़ियों के चलने से धूल उड़ते रहता है l जो की राहगीरों तथा दुकानदारों के लिए समस्या का कारण बनता है l इसके निराकरण के लिए श्रमिक संगठनों एवं दुकानदारों जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड वासियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रति मुख्य कार्यपालन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई श्रीमान अधिशासी निदेशक खदान भिलाई मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क समूह दल्ली राजहरा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग श्रीमती अनिला भेड़िया अनुविभागीय अधिकारी दल्ली राजहरा जिलाधीश जिला बालोद मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष दल्ली राजहरा श्री शिबू नायर जी नगर पालिका अधिकारी दल्ली राजहरा पूर्व विधायक श्री जनक लाल ठाकुर को दिया गया है l मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा श्री आर बी गहरवाल से संयुक्त रूप से आवेदकों के द्वारा मिलकर आवेदन दिया गया उन्होंने समस्या को गंभीर मानते हुए अति शीघ्र रोड निर्माण की आश्वासन दिया है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3