गुंडरदेही छेत्र के सभी स्कूल प्रबंधक हो जाएँ सावधान बच्चों को अगर तिलक लगाने व कलावा बांधने से मना किया तो ठीक नही होगा

गुंडरदेही छेत्र के सभी स्कूल प्रबंधक हो जाएँ सावधान बच्चों को अगर तिलक लगाने व कलावा बांधने से मना किया तो ठीक नही होगा

गुंडरदेही छेत्र के सभी स्कूल प्रबंधक हो जाएँ सावधान  बच्चों को अगर तिलक लगाने व कलावा बांधने से मना किया तो ठीक नही होगा

गुंडरदेही छेत्र के सभी स्कूल प्रबंधक हो जाएँ सावधान 

बच्चों को अगर तिलक लगाने व कलावा बांधने से मना किया तो ठीक नही होगा 


विगत दो दिनो से सूचना मिल रही थी की गुंडरदेही छेत्र के कुछ स्कूलों में तिलक लगाने व कलावा पहनने से मना किया जा रहा था एवं बच्चों के हाथ से कलावा (मौली धागा ) टीचरों द्वारा काट दिया गया था जो कि अति निंदनीय है ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होते ही तत्काल बजरंगदल गुंडरदेही की टीम स्वप्निल शर्मा ( ज़िला सहसंयोजक बजरंगदल ) , पंकज साहू प्रखंड संयोजक , विजय कोसरिया प्रखंड प्रमुख ,रविकाँत सोनकर एवं अन्य सदस्यों के द्वारा स्कूल में जा कर वहाँ स्कूल प्रबंधक से इस विषय में चर्चा कर उन्हें समझाईश दे कर छोड़ा गया है अगर फिर ऐसी कृत्य अगर कोई भी स्कूल प्रबंधक अगर करता है तो बिना किसी पूर्व सूचना के उसपर कठोर कार्यवाही हेतु बजरंगदल बाध्य होगा !
अगर आपके पास कोई भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो आप बजरंगदल गुंडरदेही को तत्काल सूचना प्रदान करे!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3