वार्ड क्रमांक 1 सत्य चौक बड़े तरियां कुम्हारी में बोर खनन के लिए भुमि पुजन दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल द्वारा किया गया
वार्ड क्रमांक 1 सत्य चौक बड़े तरियां कुम्हारी में बोर खनन के लिए भुमि पुजन दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी के कर कमलों से किया गया सुनिता कुर्रे ने बताया कि बड़े तरियां कुम्हारी के नाम से पर्यटन स्थल है लेकिन यह के बस्ती वासियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है सांसद विजय बघेल जी के निधी से बोर खनन होने पर पाइप लाइन द्वारा बस्ती में पानी पहुंचाया जायेगा।
जिससे बस्ती वासियों को बहुत बड़ी निजात मिलने वाली है वार्ड वासियों ने आभार जताया इस अवसर पर सुनिता कुर्रे मंडल उपाध्यक्ष जुली सिंह महिला मोर्चा मंत्री कविता रात्रे महिला मोर्चा मंत्री पुनी बाई सरस्वती कुर्रे धना गिरी सहित भाजपा वार्ड वासी भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता गणमान्यजन उपस्थित रहे।