विशाल मोटवानी के नेतृत्व में निकली विशाल बाइक रैली युवाओ का उमड़ा जनसैलाब...
दल्लीराजहरा- डोंडी लोहारा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी देवलाल ठाकुर ने आज नामांकन दाख़िल किया गया है जिसमे आज विशाल बाइक रैली निकली गयी थी
जिसकी शुरुवात डोंडी से निकाल कर दल्ली राजहरा होते हुवे लोहारा से बालोद के लिए प्रथान किया गया है उसमें भव्य विशाल बाइक रैली का आयोजन हुवा जिसमे युवाओ का जनसैलाब उमड़ा था जिसमे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल मोटवानी के नेतृत्व में बाइक रैली का आयोजन किया गया था दल्ली राजहरा में |
इस नामांकन यात्रा में डोंडी लोहारा विधानसभा छेत्र से गांव गांव से लोग हजारों की संख्या में पहुचे थे जिसमे लगभग आधा किलोमीटर तक कि रैली थी |