राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की जयंती पर नमन पुष्पांजलि अर्पित की गई राष्ट्रपति
महात्मा गांधी जीके जयंती के अवसर पर समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार , क्षीर सागर पुष्पांजलि नमन कर याद किया उन्होंने बताया प्रशांत कुमार क्षीरसागर गांधी जी अहिंसा के पुजारी सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गांधी जी ने 1942 भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी अंग्रेज शासन हिलने लगा अंत में 1947 भारत को आजादी मिली गांधी जी के योगदान को याद करते हुए अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा के दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गांधीजी केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे बल्कि महान नेता भी थे वह बापूजी के नाम से विश्व विख्यात है महात्मा गांधी का प्रतीक झाड़ू नहीं बल्कि सत्याग्रह सत्य निष्ठा और अहिंसा है समाजसेवी श्रमिक नेता संतोष पाराशर महात्मा गांधी जी के 154 जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान से अहिंसा दिवस संकल्प लिया स्वदेशी अपने जीवन में अनुशासन के रूप में शामिल करना चाहिए म नकी स्वच्छता शुद्धता का महत्व देते हुए हर हर कार्य को ईमानदारी निष्ठा समर्पण से कार्य करना चाहिए का संदेश दिया महात्मा गांधी अमर रहे अमर रहे जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़