शाला गांधी विद्या मंदिर मे कृषि संकाय के छात्रों द्वारा कीटनाशक दवाई का किया गया छिड़काव
शाला गांधी विद्या मंदिर उच्च. माध्य. विद्यालय दल्ली राजहरा में दिनांक 12/10/23 दिन गुरुवार को कृषि संकाय के छात्र/छात्राओं के द्वारा कृषि संबंधित जानकारी ,उनमें होने वाली बीमारियों के बारे मे ,फसल,सब्जियों, के उत्पादन में वृद्धि के लिए उसमें कौन सी दवाइयों का उपयोग करना चाहिए और खरपतवार ,अनुपयोगी घास ,सांवा,भुन्डी,मुंगेशा,आदि के लिए नींदानाशक दवाई के बारे मे जानकारी देते हुए शीतल सर और प्राचार्य श्रीमती मंजु गुप्ता के मार्गदर्शन में गलाईसिल ,का छिड़काव करवाया गया कृषि संकाय के विद्यार्थियों खेमचंद साहू,खुशबू रंगारी,हीना ठाकुर, जिली,डोमेश साहू, अंजली, लक्ष्मी, खुशीराज का विशेष योगदान रहा शाला के प्राचार्य श्रीमती मंजु गुप्ता जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कीl