गांधी जयंती पर स्वच्छता सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजित
बालोद: गांधी जयंती के पावन अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला बालोद के द्वारा स्वच्छता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश ठाकुर, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सिंह छत्तीसगढ़ ओबीसी विंग के अध्यक्ष कमल कान्त साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश यूथ विंग के संयुक्त सचिव प्रद्युमन शर्मा सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डॉ प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यदि देश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकार ईमानदारी से काम करती तो पूरे विश्व में हिंदुस्तान एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में नजर।
रविंद्र सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने विवेक के आधार पर कार्य करना चाहिए और ईमानदारी से समय का उपयोग करना चाहिए। गांधी जयंती पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के संयोजक कमल कान्त साहू कहा कि राजनीतिक स्वच्छता और देश व प्रदेश के सम्मान की रक्षा आम आदमी पार्टी की विचारधारा है। गांधी जी के विचारधारा के अनुरूप ही आम आदमी पार्टी अपने विचारधारा पर कायम रहते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक स्वच्छ और ईमानदार सरकार की स्थापना के लिए संकल्पित है। गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित स्वच्छता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में जिले के पचास प्रभावशाली व्यक्तित्व का सम्मान किया गया।
बहुत ही कम समय में कड़ी मेहनत करके उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में महेंद्र साहू आम आदमी पार्टी बालोद के संस्थापक सदस्य, मधुसूदन साहू पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी संजारी बालोद विधानसभा, बालक सिंह साहू वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं जिलाकोषाध्यक्ष बालोद, डॉ. गुमान सिंह साहू जिला कार्यालय प्रभारी का विशेष योगदान रहा. आम आदमी पार्टी महिला विंग जिलाध्यक्ष कांता गरिया, जिला महिला, विंग सचिव किरण साहू ,गोमती साहू नीलम साहू , जिला सचिव विनय गुप्ता, रमन साहू लोकसभा सचिव दीपक आरदे, वरिष्ठ सदस्य बालक साहू, मधुसूदन साहू, श्री राम निषाद, कुशल कलिहारी, मुकेश साहू, रोहित साहू, हर प्रसाद निर्मलकर, रितेश बिंझेकर, प्रकाश सोनकर, उमेश देशमुख सहित सैंकड़ों सदस्य उपस्थित थे।