“शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए परिचर्चा का आयोजन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया । विश्व पर्यटन दिवस 2023 की थीम "टूरिज्म एंड ग्रीन इनवेस्टमेंट" को ध्यान में रखते हुए परिचर्चा का विषय ईकोटूरिज्म तथा वाइल्ड लाइफ टूरिज्म रखा गया था ।
इस परिचर्चा में 18 छात्र - छात्राओं ने भाग लिया । प्रतिभागियों ने अपनी परिचर्चा में मैनपाट, रजवाड़ा, गिर, अजंता गुफा आदि विषय की जानकारी साझा की, साथ साथ पर्यटन के साथ पर्यावरण संरक्षण, विविधता का महत्व, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत तथा उसके ज्ञान जैसे महत्वपूर्ण बिनदुओं को चिन्हांकित किया ।
इस परिचर्चा में महाविद्यालय की सहा. प्राध्यापक सुश्री शिखा श्रीवास्तव एवं समस्त अतिथि प्राध्यापकगण उपस्थित रहें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. आर मेश्राम ने इस परिचर्चा के आयोजन तथा प्रतिभागियों की सराहना की ।