उपेक्षा से नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने की तैयारी

उपेक्षा से नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने की तैयारी

उपेक्षा से नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने की तैयारी

उपेक्षा से नाराज किसान नेता ने खरीदा नामांकन पत्र, चुनाव लड़ने की तैयारी


निवास पर बुलाई गई बैठक में पहुंचे सैकड़ो समर्थक, बनाई गई रणनीति

जनता का प्यार देखकर योगेश तिवारी भावुक हो गए 

मेघू राणा बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी से बेमेतरा विधानसभा से टिकट नहीं मिलने व पार्टी संगठन में उपेक्षा से किसान नेता योगेश तिवारी व उनके समर्थकों में खासी नाराजगी है। आगे की रणनीति बनाने को लेकर किसान नेता ने शुक्रवार को बेमेतरा समृद्धि विहार कॉलोनी स्थित अपने निवास में विधानसभा क्षेत्र से अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। यहां अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए किसान नेता भावुक होते हुए कहा कि 7 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के स्थानीय नेताओं व पदाधिकारी से सम्मान मिलने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी पार्टी संगठन के पदाधिकारी के द्वारा उपेक्षा की गई। बैठक की विधिवत सूचना नहीं दी जा रही है। 




पार्टी एक बार फिर से पुनः विचार करें, जिताऊ उम्मीदवार को दिया जाए टिकट

स्थानीय स्तर पर पार्टी में कुछ ऐसे नेता है जो अपने आर्थिक हितों के कारण पार्टी को गर्त में ले जा रहे हैं। मंच संचालन रघुवीर साहू ने किया। प्रमुख वक्ता के रूप में  राजू साहू ने कहा योगेश तिवारी को टिकट नही देना कार्यकताओं साथ नाइंसाफी है। अजय जैन ने कहा कि किसान नेता निस्वार्थ सेवा करते आए है। पूनाराम घृतलहरे ने कहा कि योगेश तिवारी को निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहिए। योगेश्वर चौबे ने कहा कि पार्टी को एक बार पुनः विचार करना चाहिए।




नाराज किसान नेता ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर लिया नामांकन फॉर्म

सभी के समर्थकों के विचार आने के बाद भावुक किसान नेता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर राजधानी में 20 हजार लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को देखकर पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष सदस्यता ली थी। इन नेताओं ने मुझे जीताऊ उम्मीदवार कहते हुए टिकट का भरोसा दिलाया था । लेकिन टिकट न मिलने से सभी कार्यकर्ताओं में नाराजगी ह है।कार्यकर्ताओं की सहमति पर किसान नेता ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन फॉर्म लिया है।




बैठक में सैकड़ो समर्थक रहे मौजूद

बोधीराम साहू, नाथू राम साहू, राजू साहू, पंकज साहू, रामलाल साहू, भगवती साहू, जित्तू साहू, हेमंत साहू, नेतराम साहू, ललित साहू, जितेंद्र साहू, दीपेश साहू, खेमराज साहू, निर्मल साहू, प्रेमप्रकाश साहू, टिकेंद्र साहू, वासुदेव साहू, भोजराम साहू, ओमप्रकाश साहू, भुनेश्वर साहू, मोंटू साहू, रोहित साहू, लोकेश साहू, शत्रुहन साहू, प्रेमलाल साहू, गोविंद साहू, गन्नू साहू, कौशल साहू, टोपेंद्र साहू, सुखनंदन साहू, विक्रम साहू, मुरारी साहू, देवराज साहू, बशंत साहू, कमलेश साहू, टोपशिंग साहू, खेमराज साहू, दिलेश्वर साहू, दौलत साहू, चिंटू यादव, रूपेंद्र तिवारी, गोलेंद्र पांडे, सोनू सोनी, देवकुमार यादव, पुनीत निषाद, सन्तोष साहू, पुरण साहू, राजकुमार खुटेल, सुरज शुक्ला, केशलाल, सरोज पाल, हर्षवर्धन वर्मा, अश्वनी मानिकपुरी, मनोज यदु, विकाश राजपूत , भोला सिन्हा, राजेन्द्र निशाद, तिलक सिन्हा, राजेन्द्र वर्मा, राजेन्द्र दुबे, शरद सिन्हा, फत्ते सिन्हा, सेवक यादव, सन्तोष शर्मा, रवि तिवारी, हरीश पांडे, गणेश वर्मा, हीराचंद बंजारे, गैंदराम, दानी राम सिन्हा, कामदेव सिन्हा, नेतराम सिन्हा, चितरंजन मानिकपुरी, श्रीकांत जोशी, राजा सिन्हा, ओमप्रकाश सिन्हा,यशवंत सतनामी, रूपराम गेंद्रे, बर्शन, महेश मंडावी, दिलीप नेताम, दिनेश मिश्रा, संदीप टिकरिहा, युगल किशोर पाटिल, लक्ष्मीकांत निषाद, संतोष निषाद, नरेंद्र कुमार शर्मा, सुरज दुबे, परदेशी सिन्हा, रमेश सिन्हा, दिलहरन सिन्हा, अतुल तिवारी, पंकज कुमार, खेमराज साहू, भागवत प्रसाद देवांगान, अमरजीत कोशले, दुर्गेश पाल, पवन वर्मा, खेमसिह वर्मा, लोकसिह वर्मा, जीवन बंजारे, मोनू पाल, ओमप्रकाश, सुंदर बंजारे, संतकुमार कुर्रे, विकाश बंजारे, टिकेश्वर बंजारे, संतलाल जांगड़े, बलराज बंजारे, जितेंद्र सिन्हा, धनेश वर्मा, अनिल पांडे, अजय यादव, गुमान देहरे, दुर्गेश सिन्हा, नवराज सिन्हा, टाकेश्वर देवांगान, प्रीतम यादव, कोमल वर्मा, भोजराम पाटिल, ओमप्रकाश शर्मा, लभ राम , हीरालाल, यशवंत टंडन, दीना, योगेंद्र गोशवामी, श्रवण वर्मा, मधुशंकर मिश्रा, गणेश वैष्णव, शमलाल साहू, भूपेंद्र बारले, ओमप्रकाश पांडे,राकेश परगनिहा, चंदन नायक, राजेन्द्र पाटिल, बालमुकुंद, डामन साहू, धमेंद्र साहू, लोकेश राजपूत, पारस जायसवाल, भोजलाल पटेल, नीलकंठ पटेल, राजू साहू, लखन चक्रधारी, मनोज सिन्हा, बलराम राय, टोपेंद्र सोनवानी, संजू बारले ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3