आदर्श ग्राम हडगहन शरद पूर्णिमा पर हुआ हवन-यज्ञ और पूजन
अर्जुन्दा: आदर्श ग्राम हडगहन बाजार चौक प्रांगण में शरद पूर्णिमा के अवसर पर हवन -यज्ञ का आयोजन किया गया और गुरु पूजा की गई। जिसमें भक्तों ने भाग लिया वो प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।
इस दौरान जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में श्री वेदलाल देवांगन, एवं गयात्री परिवार आत्मा राम गौतम , चिन्ता राम गोरे, महेश कुमार,होमनलाल ठाकुर तुलाराम रावटे , ग्रामीणों जन का अतिथि पुनीत राम सेन, गनपत बढ़ाई, अमृत लालू भंडारी, सुंदर निषाद, फूलचंद साहू, निलकंठ निषाद,आदि मौजूद रहे ।
उसावां। कस्बा व क्षेत्रों में शरद पूर्णिमा श्राद्ध पूर्वक मनाई गई। श्री राम शर्मा आचार्य व मां भगवती देवी पूजा-अर्चन की गई। मां गयात्री देवी म गया वो कुल देवता का स्मरण करते हुए हवन भी किए गए। गर्भवती संस्कार व मुंडन संस्कार एवं दीक्षा संस्कार किया गया।
आदर्श ग्राम हडगहन बाजार चौक पर स्थित गयात्री परिवार सेवा ग्रामीणों पर जनसैलाब उमड़ा। डौण्डी लोहारा शक्ति पीठ गयात्री परिवार के द्वारा इस कार्यक्रम का संपन्न कराया था आदर्श ग्राम हडगहन से काफी संख्या में लोग ग्रामीणों जन आए हैं।