भाजपा नेता विशाल मोटवानी के नेतृत्व में युवा नेता राजू चिकवा अभिनंदन ठाकुर चंदन साहू अन्य ने किया भाजपा प्रवेश..
दल्लीराजहरा- भाजपा नेता विशाल मोटवानी के नेतृत्व में व देवलाल ठाकुर भाजपा से विधायक प्रत्यासी बनाने पर युवा प्रभावित हो कर युवा नेता राजू चिकवा, चंदन साहू कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुवे है |
भाजपा में शामिल होने वालो में राजू चिकवा, अभिनदंन ठाकुर, चंदन साहू,आदित्य कुमार पाड़ी, तुषार गनिर, विश्वजीत देवांगन ,गौरव डोंगरे, साहिल यादव, राहुल , कुणाल देवांगन आदि ने |
भाजपा प्रवेश के दौरान डोंडी लोहारा के प्रत्यासी देवलाल ठाकुर, राकेश द्विवेदी, संजीव सिंग, विजय भान सिंग, ललित जैन, तिभू आदि उपास्थि थे |