दुर्ग को ग्रीन सिटी बनाने के लिए डॉ. प्रतीक उमरे का अनूठा पहल,बाटें जाएंगे आकर्षक फूलों के गमले
क्लाइमेट चेंज को लेकर हम सभी बातें तो करते हैं,लेकिन अपने जीवन में बदलाव लाकर प्रकृति-पर्यावरण को बचाने के लिए आगे नहीं आते। लेकिन शहर में कुछ युवा ऐसे भी हैं जो पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए अपने स्तर पर मुहिम चला रहे है तथा प्रकृति में सुधार लाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा लगातार नवाचार किया जाता रहा है। इसी क्रम में पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे द्वारा दुर्ग शहर को ग्रीन सिटी बनाने की पहल करते हुए 8 अक्टूबर से आकर्षक फूलों के गमलों का वितरण प्रारंभ किया जाएगा।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि यह अभियान चरणबद्ध तरीके से ग्रीन सिटी कैंपेन के रूप में चलाया जाएगा ताकि दुर्ग की विशेष पहचान बने और दूसरे शहर के लोग भी प्रेरणा ले सकें।