डौंडी लोहारा विधानसभा से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भारतीय सेना से सेनानिवृत जवान साथ ही पूरे परिवार सहित समर्थकों ने ली आप की सदस्यता
आप ने सदर बाजार बालोद में डोर टू डोर गारंटी कार्ड अभियान चलाया
बालोद (छत्तीसगढ़) - आम आदमी पार्टी जिला बालोद द्वारा बस स्टैंड समीप स्थित कार्यालय में कार्यकर्ता मिलन, सदस्यता ग्रहण समारोह व सदर बाजार बालोद में डोर टू डोर गारंटी कार्ड अभियान का आयोजन किया गया , जिसमे बालोद जिले के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए, व केजरीवाल के गारंटी कार्ड को जन जन तक पहुंचाते हुए आम आदमी पार्टी का जोर सोर से प्रचार प्रसार करते पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता नजर आए।
डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र से दल्ली राजहरा निवासी सेनानिवृत्त युवा साथी गजानंद ठाकुर भारतीय सेना में 17 साल सेवा देकर सेनानिवृत होने के पश्चात पूरे परिवार और अपने इष्ट मित्रों सहित आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली, गजानंद ठाकुर सहित 52 लोगो ने आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया,उन्हे आम आदमी के कांकेर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर ने सदस्यता दिलाई।
साथ ही गजानंद ठाकुर ने आम आदमी पार्टी में सदस्यता लेते हुए कहा की मैं पढ़ाई के समय से ही देश,प्रदेश और समाज की सेवा करने की चाहत रखता था,और मेरे मां पिता और भारत मां के आशीर्वाद से मुझे भारतीय सेना में देश की सेवा करने का मौका मिला,मैं किसान पुत्र हु और मुझे अपने मिट्टी अपने प्रदेश की सेवा करने साथ ही समाज को आगे बढ़ाने राजनीति में आने की मनसा बनी इस वजह से मैंने देश की सबसे ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी को चुना क्योंकि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो शिक्षा स्वास्थ जैसे मूलभूत सुविधा से लेकर हर एक आम गरीब वर्ग के लोगो के लिए बेहतर काम कर रही है,आज दिल्ली का एजुकेशन मॉडल देखिए जहां एक ऑटो ड्राइवर मजदूर के बच्चे और एक सरकारी कर्मचारी के बच्चे एक साथ एक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते है,छत्तीसगढ़ में एक भी ऐसा मॉडल किसी भी राजनैतिक दल ने तैयार नहीं किया चाहे वह भाजपा हो या कांग्रेस।
आज पिछड़े समाज को आगे बढ़ाने में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही विफल रही है,लेकिन मैं हर पिछड़े वर्ग के आम लोगो को आगे बढ़ाने,समाज को प्रगति पर लाने आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हु और इस बार छत्तीसगढ़ में बदलाव जरूर होगा।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के उद्बोधन के पश्चात रैली के रूप में सभी कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार बालोद में डोर टू डोर गारंटी कार्ड अभियान चलाया , आज के कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा अध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर , लोकसभा सचिव दीपक आरदे , जिला सचिव विनय गुप्ता , कोषाध्यक्ष बालक सिंह साहू , मधुसूदन साहू , महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कांता गरिया, मति किरण साहू , ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण सोनवानी , ईश्वर ठाकुर ,ओम प्रकाश सोनकर , हर प्रसाद निर्मलकर ,पारसमणि अटल सैकड़ों क्रांतिकारी साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम की पूर्ण जानकारी आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने प्रेस को दी।