राज्य के कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का काम रही है -विजय बघेल
सांसद विजय बघेल भूमिपूजन के तृतीय दिवस अनेक विकास कार्यों की रखी नींव
पाटन / विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मध्य मण्डल के कई ग्रामों में सांसद विजय बघेल अपने निधि से स्वीकृति निर्माण कार्य की भूमि पूजन किया !
ज्ञात हो सांसद विजय बघेल अपने क्षेत्र में सतत विकास के लिए तत्पर रहते हैं! लगातार विकास की गंगा बहाते हुए अपने क्षेत्र में 2 करोड़ 60 लाख की विकास कार्य की भूमि पूजन कर रहे है!
सांसद विजय बघेल पाटन मध्य मण्डल के कई गांव में भूमिपूजन,,
आज सुबह 11:00 बजे फेकारी ग्राम से शुरुआत किया!
उसके बाद बोहरडीह,बोदल,मटंग ,सांतरा,कसही,दरबार मोखली,कानाकोट,गब्दी,रानीतराई,डिघारी,झाड़मोखली
ग्राम में पहुंचकर भूमिपूजन कार्य में सम्मलित हुआ !
मटंग में ग्रामीण इकाई के धोबी समाज के लोगों ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सांसद विजय बघेल का आभार किया साथ ही पुरे इकाई के लोगों ने समाज की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट किया!
सांतरा के 42 युवाओं ने थामा भाजपा का दामन
सरपंच राजा कोसरे के अगुवाई तथा नवीन सेन और जयंत कश्यप के नेतृत्व में 42 युवाओं ने भाजपा प्रवेश किया!
भाजपा प्रवेश करने वालों में यखील सपहा, देवधर, नेताम, विजय वर्मा, मुकुल तिवारी, निखिल तिवारी, वेदकुमार ढीमर, नवीन, कौशिक, विक्की वर्मा, योगेंद्र यादव, सोनू यादव, संतोष यदु, टेमन यादव, भोमू सेन, अजय यादव, खम्हन साहू,शामन्त वर्मा, इंदजीत साहू, छत्रपाल यदु, देवेंद्र यादव, विनोद वर्मा, भुवन साहू, अजय यादव,गणेश पटेल, बबलू ढीमर, सागर ढीमर,नवीन,सचिन वर्मा, नंदन चंद्राकर,मर्रा से धर्मेंद्र यदु, नागेंद्र ठाकुर, कौशल यदु सहित लोगों ने भाजपा प्रवेश किया! सांसद विजय बघेल ने सभी नव प्रवेशी को फेटा पहनाकर सुवागत किया!
सांसद विजय बघेल ने कहा राज्य के कांग्रेस सरकार जनता को ठगने का कार्य कर रही है!महिला, बुजुर्ग सियान, युवाओं तथा किसान सभी वर्ग के साथ छल कर रही है!बेरोजगार युवाओं को 2500 ₹ बेरोजगारी भत्ता देने कई बात कही थी,किसी को भत्ता मिल रही हो ऐसा पुरे दौरे के दौरान कंही कोई गाँव में देखने को नही मिला! वहीं बुजुर्ग सियान की पेंशन बढ़ाने की वादे किऐ थे, वो भी पुरे नही किये! गौठान के नाम पर राज्य सरकार वर्मिक खाद के जगह मिट्टी, डस्ट को थमा रही है आम आदमी से 2₹किलो में गोबर खरीद कर 9 रूपये बेच रही है ,इससे पता चलता है यंहा की कांग्रेस सरकार व्यापारी बने फिर रही है!चारों ओर शराब, सट्टा,भय आतंक चल रही है!अब जानता जान चुकी है, कांग्रेस सरकार के बहकावे में नही आयेगा! अब की बार जनता कांग्रेस सरकार को उखाड़ कर फेकेगी और भाजपा की सरकार बनायेगी!
ईस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,मण्डल अध्यक्ष खेमलाल साहू लोकमनी चंद्राकर, लालेश्वर साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी,पोशुराम निर्मलकर,राजेश चंद्राकर, राजा पाठक,दिनेश साहू, आशीष वर्मा सोहन साहू, टिकेन्द्र वर्मा, मुकुंद विश्वकर्मा, नरेन्द्र ठाकुर,डागेश्वर वर्मा,जयंत कश्यप,सरपंच राजा कोसरे, डेगेस्वरी वर्मा,पारखत साहू,दानेश्वर वर्मा,नवीन चंद्राकर, नारायण पटेल,हरिशंकर साहू, खेमलाल निर्मलकर, तेनसिंह निर्मलकर,भानु निर्मलकर, गिरीश निर्मलकर,रोहित निर्मलकर,गुलशन यादव, सुरेन्द्र वर्मा, गोलू चंद्राकर, रामसेवक चंद्राकर,देवेंद्र चंद्राकर, मनहरण साहू,डॉ सुरेश साहू,होरी वर्मा,गोवर्धन साहू, सुन्दर धीवर, शत्रुहन चंद्राकर, जगदीश वर्मा, घनश्याम पटेल, राजेश वर्मा,केजू राम साहू,देवन्द्र साहू, टेकराम साहू, पृथ्वीराज चंद्राकर मोहन साहू,शैलेश आडिल,डोमन साहू, ओमप्रकाश राजपूत, सुरेश विश्वकर्मा,धनेन्द्र साहू,लक्ष्मण निर्मलकर सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे!