दो दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला
खरोरा;-- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्यालय खरोरा में सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर विभाग का नगरीय व ग्रामीण विद्यालयों का दो दिवसीय शिशु वाटिका कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि महेश बैस (पूर्व व्यवस्थापक ) विशेष अतिथि वल्लभ लाहोटी (संचालन समिति के उपाध्यक्ष ), अध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर (व्यवस्थापक ) प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख विभाग समन्वयक रामकुमार वर्मा, सह प्रांत प्रमुख श्रीमती उर्मिला कश्यप एवं विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर सर्वप्रथम माँ सरस्वती ॐ एवं भारत माता की छायाप्रति पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ कर इस कार्यशाला में शिशु कक्षा के क्रियाकलाप एवं प्रयोग आधारित शिक्षा औपचारिक चर्चा भैया / बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु बारह शैक्षिक विषयों की जानकारी शिशु वाटिका प्रदर्शनी के माध्यम से एवं प्रोजेक्टर द्वारा सभी दीदीयों को जानकारी दी गई.
इस प्रशिक्षण वर्ग में नगरीय विद्यालय से 30. ग्रामीण विद्यालय से 31 कुल 61 प्रशिक्षार्थी उपस्थित है, प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती रेखा देवी साहू रायपुर विभाग शिशु वाटिका प्रमुख उपस्थित है।