विधानसभा निर्वाचन रूट चार्ट अनुसार वाहन प्रभारियों की बैठक
मेघू राणा बेमेतरा -अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मार्कण्डेय ने आज यहां जिला पंचायत में विधानसभा सामान्य निर्वाचन रूट चार्ट अनुसार वाहन प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा डिप्टी कलेक्टर सुश्री पिंकी मनहर ज़िला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत सभी सीईओ जनपद और वाहन प्रभारी उपस्थित रहे।
मतदान सामग्री वितरण व वापसी की तैयारी, रूट चार्ट के वाहनों में नंबरिंग, वाहनों के लिए आवश्यक पेट्रोल/ डीजल प्रदाय करने, कम्युनिकेशन प्लान आदि के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये। मार्कण्डेय ने कहा वाहन मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ तय रूट चार्ट अनुसार ही जायेंगी और वापस आयेंगी। वाहन की कमी पेशी को समय रहते दुरुस्त करें अभी पर्याप्त समय है। उन्होंने ज़िला परिवहन अधिकारी और उपस्थित वाहन प्रभारियों को कहा कि आप सभी वाहन चालक आदि का मोबाइल नंबर एक दूसरे को मोबाइल में सेव कर रखें। बैठक में उन्होंने सभी वाहन प्रभारी कों निर्देश दिए की चुनाव के एक दिन पहले यानि 16 नवम्बर कों सभी प्रभारी कृषि उपज मंडी में प्रातः 6 बजे अनिवार्य रुओ से पहुंचना होगा, जिससे सामग्री का वितरण करने में आसानी जाएगी, और सभी वाहन अधिकारी अपने अपने वाहन क्रमांक का पता करके उन्हें किस रुट में जाना ही ये सुनिश्चित करेंगे | अपर कलेक्टर नें सभी प्रभारी कों कहा की निर्वाचन कार्य में कोई भीं लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी और सभी अपने कार्ययोजना के अनुरूप समय पर सभी कार्य बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करेंगे |