शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एस.एम.सी. एवं एस.एम.डी.सी. ) राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में भागवत प्रसाद बानी का चयन

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एस.एम.सी. एवं एस.एम.डी.सी. ) राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में भागवत प्रसाद बानी का चयन

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एस.एम.सी. एवं एस.एम.डी.सी. ) राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में भागवत प्रसाद बानी का चयन

शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एस.एम.सी. एवं एस.एम.डी.सी. ) राज्य स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में भागवत प्रसाद बानी का चयन


मेघू राणा बेमेतराराज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अकादमिक सहयोग से स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव राजेश सिंह राणा व समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक इफ्फत आरा के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय प्रशिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संसाधन केंद्र निमोरा रायपुर में 3 एवं 4 अक्टूबर को संपन्न हुआ | 
            
इस प्रशिक्षण में बेमेतरा जिला से राज्यस्तरीय प्रशिक्षक के रूप में श्री भागवत प्रसाद बानी व्याख्याता अंग्रेजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद गांव विकासखंड बेरला का चयन किया गया। उक्त दिवसों में आखर अंजोर कार्यक्रम, श्रेष्ट पालकत्व का महत्त्व एवं एसएमसी की भूमिका , इस हेतु तैयार सामग्रियों का गतिविधि आधारित उपयोग तथा एसएमसी बैठक, शाला प्रबंधन समिति की संरचना एवं समितियों के सदस्यों व सहभागिता, शाला प्रबंधन समिति की भूमिका, कैसे जनभागीदारी से शालाओं के परिवेश एवं शैक्षणिक गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकती है , इससे अवगत कराया गया|

आगामी प्रशिक्षण योजना पर प्रकाश डाला तथा शाला प्रबंधन विकास समिति के उद्देश्यों एवं इन्हें सक्रिय बनाने हेतु प्रस्तुतीकरण दिया गया |इस प्रशिक्षण के पश्चात राज्य स्तरीय प्रशिक्षक (स्त्रोत व्यक्तियों) के द्वारा जिला स्तर पर विकासखंड के संकुल समन्वयकों व स्त्रोत व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए राज्य से अनेक शिक्षाविद् प्रशिक्षक का चयन किया गया है। जिनके माध्यम से प्रत्येक जिलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
    
 राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा के सहायक संचालक एम सुधीश, अजय पिल्ले सहायक संचालक एवं एच पी शर्मा सहायक संचालक कार्यक्रम प्रभारी, दिनेश कुमार टांक सहायक संचालक साक्षरता मिशन, गिरिजा पाटले सहा.कार्यक्रम समन्वयक, मनीषा वत्स एवं विभिन्न जिलों के डी. पी. ओ. का विशेष सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3