तिल्दा नेवरा: मां मावली माता मंदिर पुरानी बस्ती तिल्दा में 465 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया
मां मावली माता मंदिर पुरानी बस्ती तिल्दा में 465 ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है, शारदीय नवरात्रि पर्व पर पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 स्थित मां मावली माता मंदिर में 465 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित यहां की गई है।
साथ ही यहां पर पंचमी एवं सप्तमी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । सप्तमी के दिन धेनुबखत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जो की आकर्षण का केंद्र रहता है। मंदिर को विषेश साज सज्जा के साथ सजाया गया है। वही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए प्रथम दिन से ही यहां पर उपस्थित हो रहे हैं।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर