आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बेमेतरा पुलिस टीम की अवैध गुड़हा शराब पर बड़ी कार्यवाही
मेघू राणा बेमेतरा। थाना बेरला के ग्राम सरदा व बुचिडीह में बड़े पैमाने पर अवैध गुड़हा शराब बनाने एवं आसपास के ग्रामों में सप्लाई करने की सूचनाए मिलती रही है जिस पर मुखबीर लगाकर कार्यवाही की जाती रही है. समाधान शिविर में भी ग्राम शरदा व बुचिडीह में अवैध शराब की शिकायत की गई थी जिस पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (आईपीएस )द्वारा विशेष अभियान चलाकर संयुक्त कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था.
निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेमेतरा मनोज तिर्की, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरला तेज राम पटेल द्वारा ग्राम सरदा व बुचिडीह मेंअवैध शराब पर 2दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया. रेड कार्यवाही में आरोपी
(1)विकी बंजारे so जुमेलाल उम्र 30नि. सरदा के पास 9लीटर
(2)लच्छन कोसले स्व हीराराम 47वर्ष नि. सरदा के पास 7लीटर
(3)लीलादास कोसले so स्व मनोहर 28वर्ष नि. सरदा के पास 26लीटर अवैध गुड़हा शराब जप्त कर तीनो आरोपिओ केविरुद्ध34(2)आबकारी एक्ट कायम किया गया.एवंआरोपी (1)करमदास कोसले so कार्तिक कोसले 38 वर्ष नि. सरदा के पास गुड़हा शराब बनाने हेतु रखा गया कच्चा माल (पास) मिलने से पास जप्ती कार्यवाही की गई।इस प्रकार सड़े हुए पास जन स्वास्थ्य हेतु अत्यंत हानिकारक व अपायकर होने से उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 273भा द वि के तहत अपराध पंजीबध कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है.आरोपियों के कब्जे से कुल 42लीटर अवैध गुड़हा शराब कीमत 10,000/rs जप्त किया गया है.
शराब बनाने के बर्तन व पास को नष्टीकरण किया गया.आरोपिओ को रिमांड में लेकर जिला उप जेल बेमेतरा भेजा जा रहा है.संयुक्त रेड कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बेरला तेजराम पटेल, बेरला थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले , परपोड़ी प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू , साइबर सेल प्रभारीअरविन्द शर्मा,देवकर चौकी प्रभारी यशवंत जंघेल, कंडरका चौकी प्रभारी कंवल सिंह नेताम एवं थाना, चौकी, साइबर सेल के स्टॉफ 30की संख्या में संयुक्त रेड कार्यवाही में शामिल रहे. रेड कार्यवाही बाद सरदा व बुचिडीह के ग्रामीणों को नशा के दुष्प्रभाव से बचने, अवैध शराब व नशे की गतिविधियों से दूर रहने समझाइस व हिदायत भी दी गई. बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार के ऊपर निगाह रखकर टीम बनाकर लगातार सार्थक कार्यवाही की जाती रहेगी ।