सकरी 23 साल से भव्य डांस प्रतियोगिता का सफल आयोजन
खरोरा:-- आरंग जनपद पंचायत के बड़े पंचायत में शुमार ग्राम पंचायत सकरी (को) में लगातार 23वर्षो से यहां के नवयुवक संघ द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस साल भी एकता संघ द्वारा गांव में भव्य डी जे डांस प्रतियोगिता आयोजन मे प्रतिभागी बड़ चढ़ के 45 टीम भाग लिये थे। जिसमें प्रथम ईनाम डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा सामूहिक डांस 15001रु अमर ज्योति नावागांव दूसरा ईनाम जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन 10001रु एस. डी. एम. सत्यम नगर रायपुर, समिति द्वारा तीसरा 6001रु एच ग्रुप रायपुर, चतुर्थ 4001रु आर. एन. डास ग्रुप सम्हार व एकल डांस प्रथम ईनाम 7001रु द्वितीय 5001रु तृतीय 3001रु चतुर्थ 2001रु रखा गया था।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग शामिल हुए। और जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने आगे कहा की छत्तीसगढ़ मे ज़ब से भूपेश बघेल सरकार आये, छत्तीसगढ़ के संस्कार संस्कृति धरोहर को बचाने का कार्य कर रहे है, छत्तीसगड़िया कर्मा, दादरिया, पंथी, राऊत नाचा एवं छत्तीसगढ़ के खेल भौरा, बटी, फुगड़ी, पिट्ठूल, रस्सा कस्सी, के माध्यम से छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचल के प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे है, साथ ही छत्तीसगड़िया व्यंजन ठेठरी, कुर्मी, फरा, चीला, आईड़सा, की पहचान देश दुनिया मे बड़ा है।
देवांगन ने आगे कहा की क्षेत्र के सबसे बड़ी समस्या पतालु नाला बनाने से ग्रामीणों हर्ष का विषय बना हुवा है, साथ ही समोदा मे उपतहसील बन जाने से छात्र-छात्राओं एवं कृषक भाइयों को बड़ी राहत मिला है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंद्रशेखर साहू प्रतिनिधि जनपद सदस्य, पोषण साहू सरपंच ग्राम पंचायत खमतराई, किशोर बंजारे सरपंच ग्राम कोरासी, संतराम बर्मन सरपंच ग्राम पंचायत धोभट्टी, राजकुमार साहू सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कोसरंगी, कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत केसली, ललित बघेल सरपंच ग्राम पंचायत चकवे, नारायण साहू सरपंच ग्राम पंचायत सकरी, भूपेंद्र साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत सकरी, भजन ढीमर ग्राम सभा अध्यक्ष सकरी, मनीष देवांगन, राजेंद्र एवं सुरेंद्र पटेल, नंद कुमार साहू संरक्षक तहसील साहू समाज, राजा धीवार, राजेश साहू, सुनील साहू, अर्जुन देवांगन, संतचरण साहू, अशोक साहू, यशवंत देवांगन, राजेद्र साहू, अनिल साहू, रूपेंद्र साहू, खिलावन साहू, गणेश साहू, तीर्थ साहू, संतोष बंजारे शीत बसंत यादव, गुड्डू पटेल, अशोक विश्वकर्मा अनेक लोग उपस्थित थे।