तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का सामाजिक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय साहू सदन में किया गया
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा का सामाजिक कार्यशाला का आयोजन स्थानीय साहू सदन में किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ माँ करमा की आरती के साथ किया गया l मुख्य अतिथि सोमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद ने की l अध्यक्षता युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा विशेष अतिथि जितेंद्र साहू उपाध्यक्ष अजय साहू अधिवक्ता सोमेश साहू तहसील अध्यक्ष डॉडी थे l जितेंद्र साहू ने सामाजिक रीति रिवाज बाल विवाह फलदान वैवाहिक लेनदेन लग्न पद्धति बारात के नियम पाणिग्रहण गवना पठोंनी मझली विवाह आदर्श विवाह सामूहिक आदर्श विवाह वैवाहिक भोज विधुर विधवा विवाह समधिन भेट छठवा प्रथा के विषय में जानकारी दिया l अजय साहू अधिवक्ता ने सामाजिक निराकरण शुक्ला चर्चा विशेष अपील समाज से बहिष्कार सामाजिक व्यवस्था की जानकारी सहयोग राशि निर्धारण सामूहिक न्याय विवाहित पत्नी का वापस करना संबंध विच्छेद एक पत्नी के रहते दूसरे पत्नी बनाना चूड़ी फोड़ना के विषय में जानकारी दिया l सोमनाथ साहू ने मृत्यु संस्कार अहिंसा शिक्षा शाखा भेद अंतरजाती विवाह में रोक समाज वृद्धि कार्य करने वाले की सामाजिक बहिष्कार के विषय में जानकारी दिया l
तहसील साहू संघ राजहरा के अध्यक्ष यूवराज साहू ने कहा की समस्त परिक्षेत्र की बैठक दिन में किया जाए l जिससे महिलाओं की उपस्थिति हो सकती है l मृतक को कफ़न उनके नजदीक के परिवार वाले ही दिया जाए l विधवा माता को सामाजिक कार्य एवं धार्मिक कार्य में सम्मान के साथ सम्मिलित किया जाए l सगाई का पंजीयन करना अनिवार्य है l मृत्यु भोज पूर्णतः से सादा भोजन कराया जाए l विवाह में पाणिग्रहण गोधूलि बेला में ही संपन्न कराया जाए l सगाई एवं बारात में कम से कम सदस्य होना है l विवाह में कपड़ा लेनदेन समाप्त किया जाए l परीक्षेत्रीय बैठक में तहसील साहू संघ के एक प्रतिनिधि को अवश्य बुलाया जाए l सामाजिक प्रकरण में संबंधित व्यक्ति ही के द्वारा आवेदन दिया जाए l युवा वर्ग न्याय व्यवस्था में सहयोग करें l पति-पत्नी के तलाक होने की स्थिति में दूसरी विवाहिता का तलाक प्रमाण पत्र आवश्यक है l तहसील साहू संघ अपनी टीम का विस्तार करते हुए युवराज साहू ने रूपलाल साहू को सलाहकार गोविंद राम साहू को जिला प्रतिनिधि राजकुमार साहू को संगठन सचिव द्वारिका साहू रामेश्वर साहू को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है l मंच संचालन तहसील साहू संघ राजहरा की उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने किया l
कार्यशाला में मोहनलाल साहू लैलन कुमार साहू राधेश्याम साहू संगीता साहू घणाराम साहू अंजू साहू द्रौपदी साहू दामिनी साहू किशन साहू कुंती साहू रेवती साहू दीपक साहू छन्नू साहू सुदर्शन साहू सुखीत साहू मनाराम साहू कमल साहू खूब लाल साहू पूर्णिमा साहू निलेश्वरी साहू गायत्री साहू राधिका साहू उमेश्वरी साहू विमला साहू चंपा देवी साहू रेखा साहू लोचन साहू धीरेंद्र साहू नवीन साहू मंजू साहू संतोष साहू शंकर साहू गजेंद्र साहू मनीष साहू रामेश्वरी साहू उषा साहू माया साहू अनीता साहू कल्याणी साहू शीतल साहू शशि साहू किशोर साहू अनुज साहू भूखन साहू सुषमा साहू मेनका साहू गंगाधर साहू खेमिन साहू भोजेश्वरी साहू देवेंद्र साहू सुरेंद्र साहू शिव बत्ती साहू शिव कुमारी साहू ललित दसमत रामशिला भारती स्वाती रेणुका वीणा कामिनी नीलम निर्मला सहित समाज के लोग उपस्थित थेl