श्री गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति दल्ली राजहरा के टी एल अजगले बने अध्यक्ष
श्री गुरु घासीदास सत्य प्रचारक समिति सतनामी समाज दल्ली राजहरा की बैठक सतनाम भवन में हुई l जिसमें सर्वसम्मति से टी एस अजगले को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है l अन्य पदों पर भी सदस्यों को मनोनीत किया गया है l जिसमें से हैं राम कुमार कुर्रे महासचिव प्रभु राम बंजारे कोषाध्यक्ष धीरज मारखंडे गोपाल बघेल गुलाब बंजारे को उपाध्यक्ष बनाया गया है l संगठन सचिव प्रमोद रात्रिय एवं ताराचंद बघेल को मनोनीत किया गया है l संरक्षक डी सी कुर्रे बुधारू राम सोनवानी मेघनाथ लहरे आर के मंडलेश वीरेंद्र रात्रिय को बनाया गया है l
कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम महेंद्र शांतिलाल बघेल. राजकुमार बंजारे वेंकट महिलांगे रामपाल कुर्रे को नियुक्त किया गया है l बैठक में समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे है l जिसमें हैं बुधारू राम सोनवानी, ताराचंद बघेल, सांवलिया राम, पुरुषोत्तम महेंद्र, डी सी कुर्रे शांतिलाल बघेल राजकुमार बंजारे रामकुमार कुर्रे प्रमोद कुमार रात्रिय भुवन लाल, धीरज मारखंडे खेमलाल कोसरे मेघनाथ लहरे ताराचंद बघेल गुलाब बंजारे एवं समाज के अन्य लोग भी उपस्थित थे l