जंजगिरी के देवांगन पारा में 4 लाख तथा कर्मा भवन के लिये 5 लाख सेड निर्माण कार्य सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

जंजगिरी के देवांगन पारा में 4 लाख तथा कर्मा भवन के लिये 5 लाख सेड निर्माण कार्य सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

जंजगिरी के देवांगन पारा में 4 लाख तथा कर्मा भवन के लिये 5 लाख सेड निर्माण कार्य सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

जंजगिरी के देवांगन पारा में 4 लाख तथा कर्मा भवन के लिये 5 लाख सेड निर्माण कार्य सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन

भिलाई / मां परमेश्वरी सामुदायिक सांस्कृतिक भवन देवांगन पारा वार्ड क्रमांक 23 जंजगिरी में चार लाख रुपए के शेड निर्माण कार्य का भुमि पुजन तथा कर्मा भवन बी एम वाय जंजगिरी में पांच लाख रुपए के शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण सांसद विजय बघेल जी के कर कमलों के द्वारा किया गया!

सांसद विजय बघेल ने अपने निधि से विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण का एक और अध्याय गढ़ता हुआ विकास का नीव रखा इस अवसर पर ईकाई देवांगन समाज के प्रमुख रूप एनु देवांगन परस राम देवांगन मनोज देवांगन रमेश देवांगन द्वारिका देवांगन मधु देवांगन ललित देवांगन कर्मा भवन में भक्त माता कर्मा के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पांच लाख रुपए का शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण सांसद ,,विजय बघेल ,जी के कर कमलों से किया गया 

मुख्य अतिथि माननीय ,विजय बघेल, जी सांसद पाटन विधानसभा प्रत्याशी एवं उसके अनुज भ्राता ,शशी बघेल का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि ,राजु निषाद, लोकेश साहु ,मिथलेश यादव, राकेश पाण्डेय ,पी एन दुबे, रीता पाण्डेय ,धर्मेंद्र सिन्हा ,गोल्डी गोस्वामी ,रेशम बंजारे ,दीपक चतुर्वेदी ,कैलाश सोनकर ,ओंकार मार्कण्डेय ,सांसद ,विजय बघेल, जी ने कहा कि सबसे बड़ा समाज होता है मैं भी कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करता हूं आप के समाज की एक जुटता ही समाज को मजबूत बनाती है

 इस अवसर पर ,बरातु राम साहू, बंशीलाल साहु ,दुजे राम साहू, परदेशी राम साहू ,बंशीलाल साहु ,बिसौहा राम साहू ,भुनेश्वर साहु ,पुनीत राम साहू ,सुन्दर लाल साहु ,द्वारिका साहु ,पुनीत राम साहू ,मंगलु राम श्री साहु ,शकुन साहु ,कली साहु , सहित देवांगन समाज साहु समाज के गणमान्य नागरिक अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3