भिलाई / छत्तीसगढ़ को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ी राज्य की कांग्रेस सरकार - विजय बघेल

भिलाई / छत्तीसगढ़ को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ी राज्य की कांग्रेस सरकार - विजय बघेल

भिलाई / छत्तीसगढ़ को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ी राज्य की कांग्रेस सरकार - विजय बघेल

भिलाई / छत्तीसगढ़ को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ी राज्य की कांग्रेस सरकार - विजय बघेल

कुम्हारी मण्डल भाजपा की बैठक सम्पन्न


सामुदायिक भवन प्रेस क्लब कुम्हारी में भारतीय जनता पार्टी कुम्हारी मंडल जिला भिलाई की बैठक आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि विजय बघेल सांसद व प्रत्याशी पाटन विधानसभा, विशिष्ट अतिथि लोकेश साहु पार्षद, मंडल महामंत्री राकेश पाण्डेय,मनोज वर्मा,ओँकार मार्कण्डेय,राजु निषाद मंडल अध्यक्ष,रामाधार शर्मा,योगेश साहु,माखन कोरिया पुर्व मंडल अध्यक्ष रहे! मंच का संचालन रामाधार शर्मा ने किया!

छत्तीसगढ़ को कलंकित करने में कोई कसर नही छोड़ी राज्य के कांग्रेस सरकार,,

सांसद विजय बघेल ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ को कलंकित करने का काम किसी ने किया है तो यह के मुख्यमंत्री और उसके सरकार में नुमायान्दो ने किया है! पाटन के चुनाव को पाटन ही नहीं हिन्दुस्तान देखेगा यहां के एक एक पल की खबर हिन्दुस्तान में जायेगी हमारे राष्ट्रीय नेता और पार्टी ने पाटन की जनता पर विश्वास कर मुझे प्रत्याशी के रूप में पाटन विधानसभा प्रत्याशी के रूप में भेजा है जब मुझे टिकट दिया गया किया रतनपुर के महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर माता से छत्तीसगढ़ को बचाने का आशीर्वाद मांगा रहा था मां की कृपा रही मां का आशीर्वाद रहाऔर मुझे फोन पर जानकारी हुई की मुझे वहां के लोग और पत्रकार पुछ रहे थे आप को टिकट मिला आप यहां पर घुम रहे हैं मैं तो नाम का प्रत्याशी हुँ!पाटन की हर एक जनता चुनाव लड़ रही है!

आगे बघेल ने कहा कोरोनाकाल में जामगावं एम सिकोला की शराब की दुकान खुली हुई थी पन्द्रह से बीस हजार के आसपास भिड़ थी हमारे लोग विरोध करने गए, जंहा हमारी बहन हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य महिला पर मार पीट की झुठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई ऐसा यह का मुख्यमंत्री हैं! हम सभी को एकजुट होकर भाजपा के लिए काम करना हमें अपने वार्डो से शुरुआत करना जहां आप के आपसी संबंध है वह पर भी जा कर काम करना है शक्ति के देवी की पूजा अर्चना करेंगे और इसी पाटन में रावण का दहन करेंगे
इस अवसर पर ,हरिदास वैश्वव,अवधेश शुक्ला, रामबिहारी मिश्रा, रामकुमार सोनी,अश्विनी देशलहरा,पी एन दुबे, अनुराग गुप्ता,जे पी वैश, गोविंद बघेल, बाबी श्रीवास्तव, डिकेंस पटेल सुरजीत यादव,रेशम लाल बंजारे, सुनील सिंह,राधे लाल यादव, माखन कोसरिया,आलोक दुबे, उमाकांत साहु ,हिमांशु पाण्डेय, छबी यादव,अशोक दीवान, नारायण सोनकर,रिता पाण्डेय, राधा ठाकरे,तृप्ति चन्द्राकर,शोभा राम,उर्वशी बाई अनुराग गुप्ता गोविंद बघेल उमाकांत साहु हिमांशु पाण्डेय अशोक दीवान नारायण सोनकर रिता ठाकरे शोभा शेराम उर्वशी बाई सहित भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहें!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3