बेमेतरा से भाजपा प्रत्याशी होंगे किसान नेता योगेश तिवारी
भाजपा बेमेतरा प्रत्याशी को लेकर लगातार चुप्पी साधी हुई है पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल की टिकट में बढ़ती मुश्किलें साफ कर रहीं है की बेमेतरा से भाजपा अब किसान नेता योगेश तिवारी को मैदान में उतारने की पूरी तैयारी में है , लेकिन यहाँ सबसे बड़ा फैक्टर होगा ओबीसी फैक्टर भाजपा अगर राहुल योगराज टिकरिहा , संध्या परगहनिया जैसे धुरंधर ओबीसी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं देगी तो भाजपा को फिर बेमेतरा से पांच साल दूर रहना होगा।
अनिमेष जी की खबर