मेधावी छात्र परीक्षा में विनय कुमार ने पाया द्वितीय स्थान
सरस्वती संबलपुर के विनय कुमार मेधावी छात्र परीक्षा छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है वही प्रधानाचार्य होम लाल पटेल ने बताया कि विनय शुरू से ही मेधावी रहे हैं वह कक्षा चतुर्थ में मेधावी परीक्षा दिलाई थे परिणाम आने के बाद रविवार को बिलासपुर में अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया
इसके लिए उनके इस उपलब्धि पर संयोजक मंडल एवं वरिष्ठ आचार्य घनश्याम बघेल श्रीमती रेखा पटेल एन के कोठारी समस्त स्टाफ संबलपुर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।