काँग्रेस शासनकाल में जिला खनिज न्यास मद की राशि से किये गए करोड़ो रुपयो के घोटालों को लेकर भारतीय जनता पार्टी डोंडी मण्डल के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
इस अवसर पर कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भाजपाई सहित भाजपा नेता देवलाल ठाकुर,जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, जिला मंत्री द्वय जयेश ठाकुर एवम श्रीमती राधिका भारद्वाज , नगर पंचायत अध्यक्ष सोमेश शोरी, विधानसभा मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र डहरवाल, भाजपा नेतागण ,छगन यदु, ,विशाल मोटवानी ,राकेश देवेदी, जयेश ठाकुर,मनीष झा,रूपेश सिन्हा,स्वाधीन जैन,संदीप लोढ़ा,श्याम जायसवाल भी उपस्थित थे।
देवलाल ठाकुर भाजपा प्रत्याशी डोंडी लोहारा विधानसभा ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार व स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री को आड़े हाथ लेते हुए आदिवासी अंचल के ग्रामीण आदिवासी यो को स्वरोजगार देकर उनकी आर्थिक स्थिति सदृढ़ करने की कार्ययोजना बनाकर जिला खनिज मद से राशि तो स्वीकृत करा ली किन्तु आदिवासी अंचल के लोगो के लिए लायी गयी योजना कागजो में ही संचालित होकर बिलो का भुगतान कर दिया गया ,ग्राम पंचायत सिंघोला के आश्रित ग्राम सुकडिगहन जहाँ कमार जाति के लोग ही निवासरत है ,शासन द्वारा उनको विशेष जनजाति का दर्जा प्राप्त है वहाँ पर चाय नाश्ता,खाना,पानी बॉटल के नाम पर लगभग 18.36 लाख रुपया का खर्च ,300 रुपये प्रति नग के हिसाब से 1400 बांसों की खरीदी ,टेंट माइक दरी कुर्सी किराया पर 2.40 लाख रुपयो का सहित अन्य खर्चो का बिल लगाकर राशि आहरण किया गया जबकि सुकडिगहन में ग्रामीणों से पूछने पर इस तरह की कोई सुविधा नही देने की जानकारी दे रहे है उसी प्रकार से सब्जी एवं मसाला प्रशिक्षण ,मशरूम पालन ,स्कूल मरम्मत ,ड्रैगन फ्रूट पौधा रोपण ,,सहित अनेक प्रशिक्षणो के नाम पर डी एम एफ मद की राशि का जमकर बंदरबाट किया गया है ,,जिसकी भारतीय जनता पार्टी जांच कर कार्यवाही करने की मांग कर रही है ।
ग्राम पंचायत गिधाली के उपसरपंच व भाजपा मंडल महामंत्री टिकेंद्र साहू ने अपने सम्बोधन में हरिभूमि में समाचार प्रकाशित होने पर जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत गिधाली व आश्रित ग्राम में सब्जी एवं मसाला विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित हुआ है जबकि हमारे ग्राम में उक्त प्रशिक्षण हो गया और पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों जानकारी नही है जिससे लगता है कि काँग्रेस शासन में कागजो में ही योजना संचालित कर डी एम एफ की राशि गबन किये है ।
मंच को संबोधित करते मंडल अध्यक्ष मनीष झा,जिला भाजपा नेत्री राधिका भारद्वाज ने कहा की
आदिवासी बाहुल्य छेत्र में खनिज मद से विभिन्न ग्राम पंचायतों में वितरण किये गए डस्टबीन में भारी भरस्टाचार हुआ ,निर्वाचित सरपंचो व पंचायत सचिव पर दबाव डालकर महंगे दामो में डस्टबिन की खरीदी करना बताया गया व वितरण किये गए डस्टबीन की क्वालिटी ठीक नही थी ,डस्टबीन खरीदी में लाखों रुपयों का घोटाला किया गया । महिला समूहों को बेरोजगार कर रेडी टू ईट से दूर किया गया है।
मंच को संबोधित करते विशाल मोटवानी,श्याम जायसवाल ने कहा की नरवा गरवा घुरवा बॉडी योजना के तहत ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 में एक ही नाले में 800 मीटर में तीन स्टापडेम व टो वाल का करोड़ो रुपयो का निर्माण शासन के दो अलग अलग विभाग के देखरेख में कराया गया जिज़मे भंडार क्रय नियम का पालन ना करते दोनों विभाग के द्वारा कराए गए कार्यो में मटेरियल के दरों में काफी अंतर था ,जिससे उक्त कार्यो में भी शासन की राशियों का जमकर दोहन किया गया है
भाजपा के वरिष्ठ नेता छगन यदु ,हिंसा राम साहू ने कहा की डी एम एफ मद से डोंडी विकासखण्ड के अनेक ग्राम पंचायतों में इं टिग्रेटेड सोलर सिस्टम लाइट लगवाया गया जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति 6.45 हजार रुपये प्रति लाइट थी ,ग्राम पंचायत क्रियान्वयन एजेंसी है किंतु सरपंच /सचिव को यह नही मालूम कि उक्त लाइट कौन लगाया,उच्च कार्यालय से कोटेशन ,बिल की कॉपी भेजी गयीं और सरपंच/सचिव चेक काट कर दे दिए ,ग्रामीणों द्वारा सरपंच /सचिव से उक्त लाइट लगाने वाले का नाम पता पूछने पर कुछ भी कहने से बच रहे है जबकि उक्त लाइट की कीमत बाजार में 1.5 से 2.00 लाख रुपये होने की जानकारी मिलने की बात कही।