महाराजा अग्रसेन जी ने अपने विचारों एवं कर्मठता के बल पर समाज में परिवर्तन के एक नए युग का सूत्रपात किया था : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे अग्रसेन जी महाराज की जयंती महोत्सव पर अग्रवाल सेवा समिति वैशाली नगर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए
तथा श्री 1008 श्री अग्रसेन जी महाराज की आरती कर अग्रवाल सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य भंडारे में सेवा दिया, अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने अपने विचारों एवं कर्मठता के बल पर समाज में परिवर्तन के एक नए युग का सूत्रपात किया था।
उनके विचार हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।उनके जीवन से मानवता की सेवा के लिए असीम प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। कार्यक्रम में अग्रवाल सेवा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।