महात्मा गांधी के सपनों को याद करते हुए ग्राम सेमहरडीह में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की अपील के जवाब में 1 अक्टूबर को ग्राम पदाधिकारी एवम महिला स्व सहायता समूह के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी आहवान पर ग्राम सेम्हरडीह में एक दिवसीय श्रमदान कर गली मुहल्ले, चौक चौराहों,स्कूल, आंगनबाड़ी, तालाब, हैंडपंप, गौठान आदि जगहों में साफ सफाई किया गया जिसमे सबकी बहुत बहुत सहभागिता प्राप्त हुआ।
धनेश साहू ने बताया कि ग्राम ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गांधी जयंती से पहले देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथी नागरिकों से एक अनोखा आह्वान किया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'स्वच्छता के लिए एक घंटे के श्रमदान' की के जवाब में 1 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सेम्हरडीह के नागरिकों द्वारा एक से डेढ़ घंटे का स्वच्छता अभियान चलाया गया।
ग्राम पंचायत सेम्हरडीह के सरपंच श्रीमती भगवती बाई प्रीतम ने बताया कि 'मन की बात' के 105वें एपिसोड में प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से 'स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान' करने की अपील की और कहा कि यह पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को 'स्वच्छांजलि' होगी। इस स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत के समस्त पदाधिकारी कर्मचारी ग्राम पटेल ग्रामीण अध्यक्ष सचिव समस्त स्व सहायता समूह की महिलाएं ,युवा संगठन के सदस्यों सहित समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया।