भाजपा द्वारा समाज से एक भी दावेदार को टिकट नहीं देने से सिंधी समाज नाराज,भाजपा प्रदेश प्रभारी को लिखा पत्र
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत ने भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को एक पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव में सिंधी समाज से एक भी प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है और पार्टी के निर्णय को समाज की अवहेलना बताया है तथा यह भी कहा है कि सिंधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 लाख के करीब है और समाज 20 विधानसभा क्षेत्र को प्रभावित करता है इसलिए इस बारे में पार्टी एक बार पुनः विचार करें और समाज को सम्मान दें ।
पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत चुनाव समिति के संयोजक गोविंद वाधवानी ने भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को लिखे पत्र में कहा है कि कल 2 अक्टूबर को जारी छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की सूची में सिंधी समाज से एक भी व्यक्ति का नाम न होने से समाज दुखी है । 95% सिंधी समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं ऐसे में एक भी टिकट न देना समाज को लगता है कि भारतीय जनता पार्टी ने उनका तिरस्कार कर दिया है ।सिंधी समाज के मतदाताओं की संख्या 10 लाख के करीब है और समाज 20 विधानसभा सीटों को प्रभावित करता है और हमारे सभी दावेदार पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं उसके बाद भी पार्टी ने एक भी टिकट नहीं दिया ।इससे समाज व्यथित हैं ।छत्तीसगढ़ के सिंधी समाज के लोग सरल एवं सीधे हैं ।भारतीय जनता पार्टी के अलावा कभी भी उन्होंने किसी और का समर्थन नहीं किया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व सिंधी समाज को कैसे नकार सकता है। यह अभी तक उन्हें समझ में नहीं आ रहा है ।रायपुर में सिंधी समाज के पूरे छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है उसमें टिकट न देने की स्थिति में क्या किया जाना है इसका निर्णय लिया जाएगा ।हम पार्टी के समर्पित लोग हैं इसलिए चाहते हैं की पार्टी एक बार पुनः विचार करें और समाज को सम्मान दें।