108 संजीवनी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी
यह घटना ब्लॉक तखतपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोढ़े की है जहां एम्बुलेंस 108 के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस में महिला का सफल प्रसव कराया। शुक्रवार को 108 को सूचना मिलते ही पायलट सुनील भास्कर और ईएमटी रामलाल साहू ने एम्बुलेंस लेकर महिला को लेने ग्राम मोढ़े पहुंचे। जहां 21 वर्षीय प्रसूता महिला पूजा पटेल पति सूरज पटेल को एम्बुलेंस में बैठाकर अस्पताल ले जा रहे थे । रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ गईं कि बेलसरी के पास सड़क किनारे एम्बुलेंस को रोकना पड़ा। ईएमटी रामलाल साहू ने उनके घर वालो की सहमति और ईआरसीपी डाक्टर वजस सर से ईआरसीएपी लेकर स्थिति के बारे में अवगत कराया । फिर ईएमटी ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित प्रसव कराया। दोपहर 1.40 मिनट में महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
सूरज ने एम्बुलेंस के दोनों कर्मचारियों को धन्यवाद दिया । यह सूरज का दूसरा बच्चा है एक लड़की पहले से है और यह लड़का है। जच्चा बच्चा दोनों को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया है ।