अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा कार्य व्यवस्था के अंतर्गत तहसील शाखा खरोरा में नवनियुक्त पदाधिकारी का प्रथम स्वर्णिम शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ
खरोरा;- अधिवक्ता संघ रायपुर द्वारा कार्य व्यवस्था के अंतर्गत तहसील शाखा खरोरा में नवनियुक्त पदाधिकारी का प्रथम स्वर्णिम शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रवीण चंद्र गिलहरे अध्यक्ष एवं तुकेश्वर दीवान सचिव नियुक्त हुए । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार खरोरा पवन कोसमा थे। मुख्य अतिथि के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
इसके राज गीत के पश्चात अधिवक्ता संघ तहसील शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव पद की शपथ मुख्य अतिथि तहसीलदार पवन कोसमा द्वारा दिलाई गई । मुख्य अतिथि एवं नियुक्त अध्यक्ष एवं सचिव ने उद्बोधन दिया गया। अधिवक्ता संघ खरोरा की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यक्रम मे कार्यकारिणी अधिवक्तागण श्रीमती कृष्णा साहू , श्रीमती सतबीर कौर , श्रीमती आभा चंद्राकर ,श्रीमती सोनल लाटा , हीरा ,लखन देवांगन , लोमेद्र भारती , कार्यक्रम अधिवक्ताओं के अलावा , केशला पटवारी , खरोरा पटवारी एवं ग्राम के कृषक गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सतबीर कौर के द्वारा किया गई।