ठगड़ा बांध में प्रवेश के लिए विधायक के लोग आम जनता से कर रहे अवैध वसूली : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग विद्यायक अरुण वोरा पर आरोप लगाया है कि उनके ठेकेदारों द्वारा ठगड़ा बांध में प्रवेश के लिए आम जनता से अवैध वसूली किया जा रहा है। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि नगर निगम द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई से 16.21 करोड़ खर्च कर ठगड़ा बांध में सौंदर्यीकरण कराया गया उसके बावजूद इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम के महापौर और विधायक अरुण वोरा द्वारा बकायदा घरों घर पाम्पलेट भेज कर ठगड़ा बांध का श्रेय लेने का प्रयास किया जा रहा है।लेकिन वहाँ मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक के लिए तक आम जनता से अवैध वसूली किया जा रहा है जिसके लिए बाकायदा फ्लाईओवर के नीचे गेट बना कर गार्ड तैनात किया गया है। जहां 10 रुपये लेने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि 16 करोड़ खर्च कर सालाना 11 लाख में अपने चेहतों को टेंडर देने का विधायक का सच दुर्ग की जनता के सामने आ गया है।जिसकी रही सही कसर दुर्ग शहर की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा करेगी।