दिनांक 01 सितंबर 2023 को ग्राम बोरगहन ( फूड़ा )में डोर टू डोर गारंटी कार्ड का वितरण एवं जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण जनों पंजाब और दिल्ली के कार्यों को विस्तर से बताया गया
दिनांक 01 सितंबर 2023 को ग्राम बोरगहन ( फूड़ा )में आम आदमी पार्टी के युवा कार्यकर्ता जसवंत सिन्हा जी वकील एवं सामाजिक कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर गारंटी कार्ड का वितरण एवं जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीण जनों पंजाब और दिल्ली के कार्यों को विस्तर से बताया गया
जिससे प्रभावित होकर बोरगहन के 40 ग्रामीण जनों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया जिसमें टेकराम कोसरे नंद बघेल दिलेश चंद्राकर राहुल यादव राकेश ठाकुर सागर साहू आदित्य साहू कौशल चंद्राकर लिपेंद्र यादव वासदेव साहू योगेश साहू पारस चंद्राकर संजू ठाकुर देवकी बाई सुमित्रा साहू धनेश्वरी यादव गियानेश्वरो किरण सागर रमिन बाई नन्दनी बाई महिला शक्ति लोगो ने भी आम आदमी पार्टी में शमिल हुवे जिसको जसवंत सिन्हा जी ने सभी को आम आदमी पार्टी की टोपी और गमछा पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर कुणाल कुर्रे ओमप्रकाश सिन्हा सुरेन्द्र यादव ओमप्रकाश साहू सुमीत साहू रवि सिन्हा उपस्थित रहे।