विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर थाना गुण्डरदेही
क्षेत्र मे निकाला गया फ्लैग मार्च
आदर्श आचार संहिता का पालन करने लोगो से किया गया अपील।
दिनांक 13.10.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुविभाग गुण्डरदेही श्रीमती गीता वाधवानी के पर्यवेक्षण व अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व मनोज मरकाम, थाना प्रभारी गुण्डरदेही निरीक्षक वीणा यादव, थाना प्रभारी रनचिरई उप निरीक्षक इंदिरा वैष्णव, थाना प्रभारी अर्जुन्दा उप निरीक्षक मनीष शेंडे के द्वारा गुण्डरदेही अनुभाग मे अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये आदर्श आचार संहिता का पालने कराने व जानकारी देने हेतु थाना गुण्डरदेही, रनचिरई, अर्जुन्दा नगर मे पैदल पेट्रोलिंग, फ्लैग मार्च निकाल कर संदिग्ध व्यक्तियो का चेंकिंग किया गया व नगर वासियो से अपील किया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आपके नगर, मोहल्ला मे आता है या दिखाई देता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करे।