बालोद पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में लगातार लगाया जा रहा है MCP मोबाइल चेक पोस्ट
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने सुरक्षा दृष्टिकोण से जिले के अंदर से होकर गुजरने वाली वाहनों की सघन चेकिंग है जारी।
MCP के जरीए बालोद पुलिस के द्वारा आपराधिक गतिविधियों, आपत्तिजनक वस्तुओं एवं अवैध कारोबारियों पर रखी जा रही है पैनी नजर ताकि चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में, व अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में एवं समस्त राजपत्रित अधिकारी बालोद के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिले के अन्दर व बॉर्डर पर MCP लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, वर्तमान में आदर्श आचार संहिता लागू होने तथा चुनाव के दौरान जिले में शान्ति/सुरक्षा एवं कानून व्यव्स्था को कायम रखने बालोद पुलिस अलर्ट होकर चेकिंग कार्यवाही कर रही है, चुनाव को प्रभावित करने वाली आपत्तिजनक वस्तुओं, आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबारियों पर भी नजर रखी जा रही है। आम जनों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने बालोद पुलिस के द्वारा लगातार अपील की जा रही है।