सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में पदस्थ श्यामपाल जायसवाल एन एम ए का सेवानिवृत्त सम्मान समारोह का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में किया गया
स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने जायसवाल के द्वारा किये गए शासकीय कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वे हम सब के लिए अनुकरणीय है l जयसवाल जी शासकीय सेवा एन एम ए (नॉन मेडिकल अस्सिटेंट )के रूप में बेमेतरा में शुरुआत की उसके बाद डौंडी लोहार स्थानांतरण हुआ l वहाँ सेवा देने के उपरांत आज डौंडी में सेवानृत्य हो रहे हैं l सरकार के द्वारा जो भी आयोजन होता था उसमें वे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे l अपने लक्ष्य और अपने काम के प्रति पूरी तरह से ईमानदारी बरतते थे l उनके द्वारा राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया l वांनाचल क्षेत्र के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाया l वे अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे l एक उम्र हो जाने के बाद सेवानिवृत्ति होना यह तो शासकीय नियम है l जिससे समय के अनुसार सबको गुजरना होता है l हम सब जयसवाल जी के सुखद भविष्य की कामना करते हैं l
जायसवाल जी ने अपने किये कार्य का सबको साझा किया l उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि चिकित्सा का लाइन हमारे लिए रोजी-रोटी का तो साधन है लेकिन एक सेवा कार्य भी इस लाइन से जुड़ा हुआ है l यदि हमारे इस काम से किसी व्यक्ति की मदद होती है तो हमें आशीर्वाद मिलता और हम उनका विश्वास जीतते हैं l सरकार के द्वारा जो हमें लक्ष्य और जनता के पास सरकारी योजनाओं को पहुंचाने का काम दिया जाता है उसे हमें बखूबी से निभाना आवश्यक है l शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हम सबको अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना है l मैं अभी सरकारी सेवा से तो सेवामुक्त हुआ हूं l लेकिन जब भी मेरी आवश्यकता पड़े मैं आप लोगों के सहयोग करने जरूर आऊंगा l कार्यक्रम का संचालन रेखू राम साहू ने तथा आभार व्यक्त बी . आर . बरेठिया ने किया आयोजन में अश्विन नेताम, सोहन मेरिया, आर ठाकुर, आर लारेन्द, के मंडावी, टी उइके, एम वाघ मारे, एल यादव, के ठाकुर, एस उइके, एन साहू, पी नरेटी, ए अली, सहित स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित थे l स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपहार भेटकर सम्मान किया गया l