तिल्दा नेवरा।आज आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम भैसा में 152 ग्राम के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी 4000 से 5000 की संख्या में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री व नशॉ मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे के समर्थन में एकत्रित हुए
आज दिनांक- 16-10-2023, को आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम भैसा में 152 ग्राम के भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी 4000 से 5000 की संख्या में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री व नशॉ मुक्ति अभियान के प्रदेश प्रभारी वेदराम मनहरे जी के समर्थन में एकत्रित हुए एवं भाजपा संगठन हाईकमान द्वारा लिए गए निर्णय पैराशूट प्रत्याशी खुशवंत गुरु को टिकट देने के विरोध में जमकर आक्रोश व्यक्त किया
एवं कार्यकर्ताओ के भावना अनुरूप वेदराम मनहरे जी को टिकट देना था ऐसा कहा सभी ने संगठन को शीर्ष नेतृत्व पुनः टिकट में विचार करने कहा व वेदराम जी को टिकट देने कहा टिकट न देने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया वेदराम जी ने अपने संबोधन में कहा की वो पार्टी जितने भी दावेदार थे उनमें से किसी को भी टिकट देते तो उसे सब मिलकर विधायक बनाते लेकिन कुछ दिन आए हुए पैराशूट प्रत्याशी को टिकट देना कार्यकर्ताओ की भावनाओं का अपमान बताया आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से धन्यवाद दिया सभी कार्यकर्ताओं ने वेदराम मनहरे जी को विश्वास दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में साथ देने का वादा किया सभी ने हाथ उठा के शपथ लेकर प्रतिज्ञा कि वेदराम जी अगर निर्दलीय चुनाव भी लड़ते है तो पूरा साथ देंगे व उन्हें विधायक बनाएंगेl