विघ्नहर्ता और मां शक्ति की आराधना करने वालों ने कर दिया गंगा मां को मैला

विघ्नहर्ता और मां शक्ति की आराधना करने वालों ने कर दिया गंगा मां को मैला

विघ्नहर्ता और मां शक्ति की आराधना करने वालों ने कर दिया गंगा मां को मैला

विघ्नहर्ता और मां शक्ति की आराधना करने वालों ने कर दिया गंगा मां को मैला 


राजहरा बाबा सरोवर में विघ्नहर्ता भगवान गणेश और मां शक्ति दुर्गा के उपासना करने वाले लोग दल्ली राजहरा के वार्ड नंबर एक और दो के मध्य स्थित राजहरा बाबा सरोवर में विसर्जन के लिए आते हैं l विसर्जन के उपरांत जिस घास पैरा लकड़ी और कपड़े आदि से मूर्तियों का निर्माण किया जाता है l उसके अवशेष से पूरा तालाब पटा पड़ा है l 

जिसकी सफाई का जिम्मा लेने वाले कोई नहीं है l चारों तरफ घास फूस लकड़ी मिट्टी से बने हुए खप्पर आदि फैले हुए हैं l तालाब के पास रहने वाले निवासियों ने बताया कि इस तालाब का हम लोग दैनिक उपयोग स्नान करने कपड़ा धोने और उनकी पानी का उपयोग घरेलू काम के लिए करते हैं l पानी प्रदूषित हो जाने से समस्या आ पड़ी है l नगर पालिका के द्वारा भी कोई सफाई नहीं किया जा रहा है l 

जिसके कारण वार्ड वासियों को रोष व्याप्त है l वार्ड वासी ने शिकायत करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस ओर नगर पालिका ध्यान दें और तालाब में सफाई कर तालाब को प्रदूषित होने से बचाए l यह तालाब दल्ली राजहरा का एकमात्र तालाब है जिसमें साल के 12 महीना पानी भरा रहता है और नगर पालिका की ओर से सबसे उपेक्षित तालाब का दर्जा भी इसे ही प्राप्त है l

श्री जीवन साहू जी की खबर


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3