युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा में 22 तारिक को दुर्गा अष्टमी पर्व के दिन एक दिवसीय का गरबा का आयोजन किया

युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा में 22 तारिक को दुर्गा अष्टमी पर्व के दिन एक दिवसीय का गरबा का आयोजन किया

युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा में 22 तारिक को दुर्गा अष्टमी पर्व के दिन एक दिवसीय का गरबा का आयोजन किया

युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा में 22 तारिक को दुर्गा अष्टमी पर्व के दिन एक दिवसीय का गरबा का आयोजन किया


दल्लीराजहरा:- युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा के तत्वधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से 3 वर्ष पूरा किया युवा गरबा उत्सव समिती के संरक्षक हितेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस गरबा का आयोजन किया जा रहा था जो कि इस 3 वर्ष को बड़े रूप में मनाया गया साथ इस 3 वर्ष में गरबा नाईट में प्रथम , द्वितीय व मेडल इनाम के रूप में रखा गया इस 22 अक्टूबर 2023 को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एवं इस पूरे कार्यक्रम में अतिथयो के रूप भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यासमिती सदस्य विशाल मोटवानी , वरिष्ठ भाजपा नेता होनिल दत्त पटेल , समाज सेवक दल्लीराजहरा विजय जैन मित्तल , वार्ड नंबर 13 पार्षद विजय भान , समाज सेवक पवन सोनी , भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम , सोशल मीडिया प्रभारी ललित जैन इन सभी गरिमामय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

साथ ही हितेश कुमार ने ये बताया कि आने वाले दिनों हम इस युवा गरबा उत्सव समिती के तत्वाधान में इससे भी बडे रूप में गरबा नाईट किया जायेगा जिसमे प्रतिभागियों को नि:शुल्क प्रवेश व सभी प्रतिभागियो को सम्मानित भी किया जयेगा।

साथ ही भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिती सदस्य विशाल मोटवानी ने युवा गरबा उत्सव समिती के कार्यक्रम में पहुँच कर माता रानी की आरती किया साथ ही विशाल मोटवानी ने कहा कि युवा गरबा उत्सव समिती ने बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया साथ ही खुशी की बात यह है हमारे आने वाली हमारे संस्कृति को बचाने और परम्परा को आगे लाने का काम किया है मैं युवा गरबा उत्सव समिती सभी छोटे भाइयो इस सफल कार्यक्रम की बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। 

दल्लीराजहरा के वरिष्ठ समाज सेवक विजय जैन ने भी कहा कि युवा गरबा उत्सव समिती यह एक ऐसा मंच है जहाँ सभी प्रतिभागि अपना निःशुल्क में प्रवेश ले सकते एवं इस गरबा नाईट में जितने भी प्रतिभागि हिस्सा लेते है वो इस मंच से खाली हाथ नही लौटते है मैं इस कार्यक्रम के आयोजज समिती को हमेशा मार्गदर्शन व मेरा आशीर्वाद सदा इन पर बना रहेगा साथ ऐसी आशा है कि आने वाले दिनों में ये युवा गरबा उत्सव समिती एक बड़े रूप आयोजन करेगी मैं विजय जैन युवा गरबा उत्सव समिती के सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। युवा गरबा उत्सव समिती के अध्यक्ष नोमेश रामटेके ने बताया कि हमारे इस युवा गरबा उत्सव समिती में सभी भाइयो व बहनों का हम स्वागत करते है साथ ही हमारे इन आयोजन में सभी लोग अपना हुनर दिखाने का एक छोटा सा मच तैयार किया गया जिसमें नगर हर कोने से इस युवा गरबा उत्सव समिती में भाग ले सकते है वो भी निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है साथ ही 1 महीने की फ्री में गरबा क्लास भी दिया जाता है।

 युवा गरबा उत्सव समिती दल्लीराजहरा के द्वार इस 3 वर्षो में पहली बार ऐतिहासिक गरबा नाईट का आयोजन किया गया इस गरबा नाईट में प्रथम पुरस्कार ईशा मेश्राम ,दूसरा पुरुस्कार रूबी सोनी को दिया गया। 

साथ सभी प्रतिभागियों को भी सावतना पुरुस्कार युवा गरबा उसत्व समिति के संरक्षण व अध्यक्ष नोमेश रामटेके ने मेडल पहना कर सभी सम्मान किया सेजल रंगारी , दिव्या ढारगवे , योगेश (डान्स टीचर) ,स्वरांजलि रंगारी , आयुषी मानिकपुरी , शायली मेश्राम , पलक मेश्राम , टीसी मानिकपूरी , आयुषी मानिकपुरी , नीरज साहू , हिमांशु शेंडे , कवल सिंह , मयंक रंगारी , प्रांजलि मेश्राम , खुशबू निषाद , लोकेश दास , श्रद्धा तिवारी , खुशी गंजिर , शिवानी , पायल , पायल तिवारी ,चाहत निषाद , गीता निषाद , लोकेश मानिकपुरी यस गंजिर , सौरभ मेश्राम , अनीश कुमार आदि युवा गरबा उत्सव समिती के सदस्यगण शामिल हुवे।




Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3