अग्रसेन जयंती कार्यक्रम मे शामिल हुए अग्र बंधु, पर्यावरण सरक्षण का लिया संकल्प
खरोरा;- महाराजा अग्रसेन की जयंती पर रविवार को शहर में धूमधाम पूर्वक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के अग्रशेन भवन से निकलकर नगर के तिगड्डा चौक पहुँच कर संपन्न हुई.
शोभायात्रा में रथ पर अग्रशेन महाराज की मूर्ति लाइटिंग आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। शोभायात्रा में समाजजन थिरक रहे थे। शोभा यात्रा का शहर में जगह-जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इस दौरान अग्रशेन भवन मे पिछले एक हफ्तों से चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसका ईनाम भी वितरण किया गया । वहीँ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, व सचिव कैलाश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल,आनंद अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल व समाज प्रमुखो ने मिलकर निर्णय लिया था की पर्यावरण सरक्षण को मद्दे नजर रखते हुए अग्रवाल समाज किसी प्रकार का प्रदुषण नहीं करेगा. इसी के तहत शोभायात्रा कार्यक्रम मे कही भी फटाके नहीं फोड़े गए व पेजल व बाकि कचरों को भी डस्टबिन मे डाला गया.
वहीँ पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जहाँ विधायक अनीता शर्मा निजी कारणों से कार्यक्रम मे शामिल नहीं हो पाई तो उनके प्रतिनिधि बबलू भाटिया और छालीवुड अभिनेता व भाजपा धरसींवा प्रत्याशी अनुज शर्मा भी कार्यक्रम मे पहुंचे.